इंजुरी छेड़छाड़ मामले में वारंटी कोचस पीएचसी प्रभारी को अररिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिले के कोचस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार को एक इंजुरी छेड़छाड़ मामले में निर्गत वारंट के आधार पर बृहस्पतिवार को अररिया जिले की पुलिस ने कोचस थाने के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कोचस थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि कोचस पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार एक इंजुरी छेड़छाड़ मामले में गैर जमानत पर चल रहे थे। जिन्हें कोचस थाने के सहयोग से अररिया जिले की पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। उन्होंने बताया की डॉ विजय के खिलाफ अररिया जिले में गलत तरीके से इंजुरी बनाकर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया था। जिसमें पीड़ित ने न्याय के लिए कोर्ट का सहारा लिया। वहीं इस मामले में जब अररिया जिला अंतर्गत बौंसी थाना के सब इंस्पेक्टर किंग कुंदन से दूरभाष पर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इंजुरी छेड़छाड़ मामले में एक पीड़ित द्वारा बौंसी थाने में 144 / 18 कांड दर्ज कराया गया था। जिसमें अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह द्वारा जांच के दौरान मामले को सही पाया गया तथा उनके द्वारा गिरफ्तारी का आदेश भी निर्गत कराया गया। इसी आलोक में अररिया जिले की पुलिस ने माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर डॉक्टर विजय कुमार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। जिन्हें पूछताछ के बाद शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।