चेक बाउंस होने के मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

चंदन कुमार मिश्रा।
शेरघाटी।पुलिस ने करीब तीन करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में गुरूवार को प्राथमिकी अभियूक्त को शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय के आस पास जीटी रोड से हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। हिरासत में लिया गया आरोपी प्रियरंजन वालेश्वर शर्मा जहानाबाद का निवासी है। वह धोखाधड़ी मामले में न्यायालय में आया था। उल्लेखनीय हो कि लगभग नौ महीने पहले रोहतास जिले के दो अलग-अलग कंस्ट्रक्शन कंपनियों के खिलाफ शेरघाटी के जितेंद्र कुमार सिंह के द्वारा चेक बाउंस करने पर प्राथमिकी कराया गया था। उल्लेखनीय हो कि दो कंपनियों का मालिकाना हक एक ही ग्रुप के जिम्मे है। इन दोनों कंपनियों ने तीन करोड़ से अधिक का स्टोन चिप्स खरीदा था। संबंधित कंपनी द्वारा स्टोन चिप्स के कारोबारी के साथ चेक बाउंस कराकर धोखाधड़ी किया गया था। इस मामले में थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने कहा कि हिरासत में लिया गया आरोपी जमानत पर होने की बात बताया है जिसके लिए साक्ष्य मांगा गया है।