भाजपा जिला कार्यालय में महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया

रजनीश कुमार ।

जहानाबाद भाजपा जिला कार्यालय के सभागार में सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत ओबीसी मोर्चा के द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले जी का 176 वा जयंती समारोह मनाया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय विंद ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश के प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ताती जी उपस्थित हुए कार्यक्रम में सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महात्मा ज्योति फुले जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इसके उपरांत सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन की गई। मंच का संचालन जिला महामंत्री अनिल ठाकुर ने की सभागार में उपस्थित अतिथियों को पुष्प एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया सभा को संबोधित करते हुए। भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार तांती ने कहा कि ज्योतिबा फुले बेहद गरीब परिवार में जन्म लेकर जो किसान परिवार से संबंध रखते थे वह अपने कम आयु में सामाजिक कार्यों के प्रति उत्साहित रहते थे। और शिक्षा का अलख जगाए जिला जिला अध्यक्ष अजय देव जी ने ज्योतिबा फुले की जयंती पर पर कहा कि ज्योतिबा फुले जी शिक्षा के साथ-साथ विधवा विवाह एवं जात पात के खिलाफ मुखर आवाज उठाते थे ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि उनकी पत्नी सावित्रीबाई ने सामाजिक रूढ़िवाद को बदलने के लिए शिक्षा का अलख जगाया बाल विवाह का विरोध किया एवं देश की पहली महिला अध्यापिका बनकर समाज के बेटियों को शिक्षा की रोशनी जगाया
जिला महामंत्री धीरज कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों को नए पदाधिकारियों को परिचय कराया
एवं ओबीसी मोर्चा के कार्यक्रम में प्रदेश से आए नेताओं के सामने दर्जनों कार्यकर्ताओं को ओबीसी मोर्चा में शामिल हुए सभी शामिल कार्यकर्ताओं को पुष्प के माला एवं भारतीय जनता पार्टी का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश केसरी ने किया इस कार्यक्रम में सभी मंडलों के अध्यक्ष व जिला पदाधिकारी उपस्थित हुए। जिले के वरीय उपाध्यक्ष सोहन प्रसाद काकू कृष्ण कांत राय शैलेश कुमार कृष्ण मुरारी गुड्डू जी कविंदर प्रजापति जी लोकसभा संयोजक धर्मेंद्र चौहान जी जिला मंत्री विजय सत्कार जी बृजेश कुमार कृष्णकांत जी सर्वेश कुमार वर्मा पुष्पा कश्यप मनोज पासवान श्रीमती मुन्नी कुमारी, मंडल अध्यक्ष नगर मंडल कुणाल गुप्ता, रतनी श्रीकांत शर्मा, रूपेश ठाकुर निकेश कुमार ,गोपाल सिंह निरंजन कुमार शर्मा ,मोदनगंज निरंजन कुमार ,युवा मोर्चा रवि शेखर कुमार, ओबीसी से सबल कुमार उपस्थित हुए।