पार्किंसन्स रोग से लड़ने में फिजियोथेरेपी कारगर : डॉ० संजय

विश्वनाथ आनंद ।
गया (मगध बिहार )- गया मगध प्रक्षेत्र के जहानाबाद जिला अंतर्गत हुलासगंज में स्थित माँ कमला चंद्रिका जी विद्यापीठ पैरामेडिकल में मंगलवार को विश्व पार्किंसन्स दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया। पैरामेडिकल के छात्र- छात्राओं और उपस्थित लोगों को अपने संदेश में मां कमला चंद्रिका जी ग्रुप ऑफ कालेजेज के सचिव सह राम लखन सिंह यादव कालेज जहानाबाद के प्राचार्य डॉ० संजय कुमार ने कहा कि
वर्तमान समय में पार्किंसन्स जैसे रोगों के उपचार में फिजियोथेरेपी की आवश्यकता को देखते हुए फिजियोथेरेपी कोर्स की मांग दिनोदिन बढ़ रही है। माँ कमला चंद्रिका जी विद्यापीठ द्वारा फिजियोथेरेपी में डिग्री और डिप्लोमा सहित पैरामेडिकल के कई कोर्स गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सुविधाओं के साथ संचालित किये जा रहे हैं। प्राचार्य डॉ खालिद अहमद ने कहा कि पार्किंसंस दिवस हर साल 11 अप्रैल को डॉ जेम्स पार्किंसन की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जिन्होंने पार्किंसंस को बीमारी के रूप में पहचाना। उन्होंने आगे कहा कि पार्किंसन बीमारी से ग्रसित लोगों को चलने फिरने में परेशानी होती है ,और उनका बैलेंस बिगड़ने लगता है. वह किसी से सही तरीके से बात भी नहीं कर पाते, और मानसिक व व्यावहारिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोगों को मेमोरी लॉस और डिप्रेशन की समस्या भी हो जाती है. सेमिनार को प्राध्यापक अभिलाषा मिश्रा, कुषाली किशोर, विशाल कुमार, गीता कुमारी, सबा तस्नीम, डॉ० पम्मी कुमारी, प्रो० स्निग्धा ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र- छात्रा उपस्थित थे .