रामनवमी को लेकर तैयारियां जोरों पर,शोभायात्रा में सुप्रसिद्ध गायक गुंजन सिंह का आगमन

संतोष कुमार ।

प्रखण्ड मुख्यालय समेत अमावां बाजार में रामनवमी शोभायात्रा को लेकर पूरा क्षेत्र भगवा झंडे के अलावे श्रीराम व हनुमान झंडे से पट गया है।वहीं रजौली में रामनवमी शोभायात्रा के मौके पर सुप्रसिद्ध गायक गुंजन सिंह का आगमन होने से प्रखण्ड वासियों में काफी खुशी का माहौल है।रजौली शोभायात्रा के अध्यक्ष सह बजरंग दल के प्रखण्ड संयोजक पिन्टू वर्मा व सचिव विमल राजवंशी के अलावे विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष मनीष सिंह व बजरंग दल के राजा सिंह,संदीप वर्मा आदि के द्वारा शोभायात्रा को विराट रूप देने की तैयारियां की जा रही है।पिन्टू वर्मा ने बताया कि पिछले वर्षों के अपेक्षाकृत इस बार 31 मार्च को भव्य शोभायात्रा निकाले जाने की तैयारियां की जा रही है।उन्होंने बताया कि रामनवमी को लेकर सैकड़ों दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों व ग्रामीण अपने-अपने घरों में भगवा झंडा के साथ-साथ श्रीराम व हनुमानजी का झंडा लगायें हैं।वहीं पूरा बाजार भगवा झंडों से पटा हुआ है।उन्होंने बताया कि रामनवमी शोभायात्रा के सफल संचालन हेतु रामभक्तगण बढ़-चढ़ कर आर्थिक सहयोग कर रहे हैं।साथ ही बताया कि इस बार रामनवमी शोभायात्रा के दौरान रथ पर सवार भारत माता की झांकी के अलावे रामगढ़ का सुप्रसिद्ध भांगड़ा शामिल रहेंगे।इस दौरान सुप्रसिद्ध गायक गुंजन सिंह का भी आगमन सुनिश्चित है।वहीं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म फेसबुक,व्हाट्सअप व इंस्टाग्राम आदि पर गायक गुंजन सिंह द्वारा 31 मार्च की दोपहर 12 बजे रजौली में आयोजित होने वाली रामनवमी शोभायात्रा में आने की बात रामभक्तों व फैन्स से की जा रही है।विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष मनीष सिंह ने बताया कि रामनवमी शोभायात्रा शांतिपूर्ण रुप से 30 मार्च को अमावां में रुद्र प्रताप सिंह व 31 मार्च को रजौली में पिन्टू वर्मा की अध्यक्षता में शोभायात्रा निकाला जाना सुनिश्चित किया गया है।साथ ही उन्होंने बताया कि रजौली में शोभायात्रा नीचे बाजार स्थित राज शिवालय मंदिर से बाजार होते हुए संगत मोड़ तक पहुंचेगी।संगत मोड़ से थाना के समीप जाकर शोभायात्रा पुनः संगत मोड़ तक आएगी एवं बजरंगबली चौक होते हुए न्यू बाईपास तक जाएगी।जहां से रामनवमी शोभा यात्रा बजरंगबली चौक से पुरानी बस स्टैंड के सती स्थान पहुंचेगी।सती स्थान से पुनः जगजीवन नगर व बाजार होते हुए राजशिवालय मंदिर के प्रांगण में शोभायात्रा का समापन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील किया कि सभी 31 मार्च दिन शुक्रवार को नीचे बाजार स्थित राजशिवाला मंदिर के समीप दोपहर को 12 बजे तक पहुंचकर शोभायात्रा को भव्य बनाएं।