मुख्य सचिव के आदेश पर जिलाधिकारी ने योजनाओं एवं कार्यक्रमों का स्थल निरीक्षण

धीरज ।
पदाधिकारियों की टीम बना कर ज़िले के सभी प्रखंडों में संचालित योजनाओं की जांच हेतु भेजा गया

गया।मुख्य सचिव, बिहार द्वारा प्राप्त आदेश को गम्भीरता लेते हुए जिला पदाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम ने सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने, इनके सतत् अनुश्रवण एवं राज्य में न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने एवं प्रशासन को और अधिक संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से निम्नानुसार कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है तथा प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा पंचायत भ्रमण के दौरान विविध योजनाओं एवं कार्यक्रमों का स्थल निरीक्षण किया जायेगा। इस निर्देश में गया जिला के सभी प्रखण्डों में दिनांक 18.03.2023 को विविध योजनाओं एवं कार्यक्रमों का स्थल निरीक्षण करने हेतु पदाधिकारियों की टीम बना कर ज़िले के सभी प्रखंडों में संचालित योजनाओं की जांच हेतु भेजा गया है।सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के अलावा एइस एवं जेई से निपटने हेतु की गई व्यवस्था, हेट एब से निपटने हेतु की गई व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा लंबित आवास पूर्णता से संबंधित एवं नल-जल योजना की अद्यतन स्थिति की जांच करना सुनिश्चित करेंगे।
ज़िला पदाधिकारी ने जांच में गए सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने जांच क्षेत्र के प्रखण्ड में सभी मुखिया ,प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचल अधिकारी ,प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी , बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं पंचायत तकनीकी सहायक एवं पंचायत सचिव के साथ विविध योजनाओं एवं कार्यक्रमों के संबंध में समीक्षा बैठक अनिवार्य रूप से करेंगे। उसके बाद ही क्षेत्र भ्रमण कर जाँच प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में समेकित रूप भर कर उपलब्ध कराएंगे।