पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

अर्जुन केशरी

32 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल व नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत ।

गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत जीएस मैरिज हॉल सोभ में 32 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल डोभी के कार्यवाहक का कमांडेंट संतोष कुमार सिंह के निर्देशनसानुसर नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय मशरूम की खेती करने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।जिसकी शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। जिसकी अगुवाई दीपक कुमार मीणा उप कमांडेड के द्वारा किया गया। जिसमें 35 प्रशिक्षु ने भाग लिया ।यह कार्यक्रम 18/03/2023 से 22/03/2023 तक चलेगी। गौरतलब है कि सशस्त्र सीमा बल लगातार सामाजिक उत्थान और नागरिक सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं कुछ ना कुछ कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने का काम करते रहते हैं।इस मौके पर जिला परिषद अरविंद यादव ,आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष केडी यादव,मजदूर किसान संस्थान के सचिव रामदेव प्रसाद, विनोद दास एसएसबी नौजवान आदि लोग उपस्थित रहे।