पुरानी पेंशन बहाली हेतु महासंघ (गोप- गुट )का आगामी 16 मार्च को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष विशाल प्रदर्शन

विश्वनाथआनंद ।
पटना ।एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) बिहार इकाई द्वारा एक ऑनलाइन बैठक आयोजित किया गया .जिसमें पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दें पर 16 मार्च को( गोप -गुट )के तत्वावधान में प्रस्तावित एक दिवसीय धरना कार्यक्रम को समर्थन करने का निर्णय लिया गया तथा एनएमओपीएस के सभी साथियों से 16 मार्च को गर्दनीबाग पटना में आयोजित धरना में भाग लेने का आह्वान किया गया .आज ही के दिन एनएमओपीएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नई दिल्ली में चल रही है, जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि 16 अप्रैल को देश के प्रत्येक जिले में पेंशन संवैधानिक मार्च तथा 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेंशन शंखनाद रैली सहित लोकसभा चुनाव के पूर्व कई आंदोलनात्मक कार्यक्रम आयोजित होगी .प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा उक्त सभी कार्यक्रमों की तैयारी हेतु प्रदेश के सभी साथियों को कमर कसने का आह्वान किया गया .प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा प्रदेश के सभी एनपीएस कर्मियों से अनुरोध किया गया कि 16 मार्च के धरना में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार के समक्ष अपनी मांग रखी जाए .बैठक में सभी जिलों के जिला अध्यक्ष/सचिव सहित सैकड़ों सक्रिय एन पी एस कर्मीगण मौजूद रहें। बैठक का संचालन डॉ प्रो. संतोष कुमार द्वारा किया गया तथा अंत में प्रो अशोक कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक समाप्त किया गया. उक्त जानकारी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहीं .