जनता दरबार जिलाधिकारी ने 200 लोगों की समस्या संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

धीरज ।

गया। समहराणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने जनता दरबार में आये हुए लगभग 200 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी , उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है।
प्रधानमंत्री आवास से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाना हेतु सुनिश्चित कराएंगे।
कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए गए हैं। उन सभी आवेदन के ध्यान में रखते हुए में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए हैं।
जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को अपर समाहर्ता राजस्व एवं डीसीएलआर को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने हेतु आर्देशित करें। कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए वजीरगंज, मोहरा, खिजरसराय, नगर, बेला, टेकारी, बोधगया, आमस सहित अन्य अंचल के व्यक्ति ने परिमार्जन के संबंध में आवेदन देने पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन हेतु लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें।
बिजली विभाग के बिजली बिल ज्यादा आने, घर का बिजली कनेक्शन जोड़ने सहित अन्य मामले पर जिला पदाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता बिजली पदाधिकारी को प्राप्त आवेदनों को जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिए।
जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया कि लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत राजस्व संबंधी अधिक मामले आते रहते हैं, जिसमें मुख्यत सरकारी जमीन में अतिक्रमण, आहर पाइन के अतिक्रमण इत्यादि शामिल हैं। पूर्व के जितने भी मामले में आदेश पारित हुए हैं उन सभी को अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित करें तथा इसकी लगातार समीक्षा अपने स्तर पर करे।
वंदे भारत यात्रा 21 राज्यों 10000 किलोमीटर की पर्यावरण संरक्षण एवं शिक्षा सुधार यात्रा, सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले आशुतोष पांडे ने प्रारंभ किया। यह यात्रा 4 दिसंबर 2022 को अयोध्या हनुमानगढ़ी से प्रारंभ करते हुए मथुरा, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया होते हुए बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब एवं उत्तराखंड होते हुए 2024 में वापस अयोध्या में समाप्त होगी।