मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग-पंकज सिंह

मनोज कुमार ।

तमिलनाडु में बिहार मूल के लोगों पर हुई कथित हमले की घटनाओं को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश सचिव पंकज सिंह ने अपनी संवेदना जताई है. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.पंकज सिंह ने कहा कि तमिलनाडु में स्थानीय और बाहरी के विवाद में बिहारी श्रमिकों पर हमले और उनकी हत्या की घटनाएं दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है.।
बिहार में पिछले पंद्रह वर्ष लालू प्रसाद यादव जी और 17 वर्ष से नीतीश कुमार जी सत्ता पर काबिज है अगर इनलोगो के द्वारा बिहार के विकास पर अपना ध्यान केंद्रित किया जाता ti जो स्थिति आज वहां हो गई है, तो ऐसी स्थिति देखने को नहीं मिलती। सरकार यदि विकास करने के लिए प्रतिबद्ध हो जाएं तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि राष्ट्र अथवा राज्य का विकास न हो, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री जी सिर्फ कुर्सी पर टिके रहने के लिए इधर उधर पलटी मारते रहते है,उन्हें बिहार की जनता से कोई लेना-देना नहीं है अगर उन्हे बिहार वासियों की चिंता होती तो एक तरफ चेन्नई में बिहारियों को निशाना बनाकर उन पर हमले किए जा रहे हैं। उनकी हत्या की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी तमिलनाडू के सीएम स्टालिन का जन्मदिन मना रहे हैं।बिहार के युवाओं की बेरोजगारी से बदहाली यह सोचने के लिए मजबूर करती है कि आखिर अंग्रेजों की गुलामी से भारत के सभी राज्य एक साथ ही आजाद हुए थे, लेकिन ऐसा क्या हो गया कि देश के अन्य राज्य विकसित होते गए, लेकिन बिहार का विकास वह रफ्तार नहीं पकड़ सका और आज भी विकास की दर में सबसे पिछड़े पैदान पर ही खड़ा है। प्रश्न यह उठता है कि आखिर ऐसा क्यों?