परांचक मोड़ के समीप एक अनियंत्रित बाइक सवार ने घर जा रहे मजदूर को मारी जोरदार टक्कर,इलाज के दौरान हुई मौत

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र के एनएच-20 पर बीती शुक्रवार की रात्रि लगभग 7:30 बजे एक अनियंत्रित बाइकसवार ने बाजार से काम करके लौट रहे मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी।इस सड़क दुर्घटना में मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया।जिसे इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक ने बताया कि घायल मजदूर के दोनों पैर व हाथ टूटा हुआ था एवं सिर में गम्भीर चोटें आई थी।साथ ही बताया कि घायल मजदूर का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु विम्स अस्पताल पावापुरी रेफर कर दिया गया।पावापुरी अस्पताल से घायल मरीज को बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच पटना भेज दिया गया।जहां इलाज के दौरान मजदूर ने अंतिम सांसे ली।वहीं ग्रामीणों ने सड़क दुर्घटना में शामिल बाइक सवार एवं बाइक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।परिजनों ने बताया कि मृतक परांचक गांव निवासी राजकुमार प्रसाद के 38 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है।मृतक मजदूर अपने पीछे अपनी पत्नी निर्मला कुमारी,दो बेटों और एक बेटी को छोड़ गया है।मजदूर के मौत के बाद गांव में शोक का माहौल है।ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा एनएच-20 के निर्माण के दौरान अनियमितताओं पर ध्यान नहीं दिया गया है,जिसके कारण अक्सर परांचक मोड़ के समीप सामान्य से लेकर गम्भीर सड़क घटित होते रहती है।

कैसे हुई घटना –

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि नवनिर्मित एनएच-20 पर परांचक मोड़ के समीप बने जेब्रा क्रॉसिंग के समीप सड़क ब्रेकर नहीं रहने के कारण आने-जाने वाली वाहनों की गति बेलगाम होती है।ऐसी स्थिति में परांचक के अलावे नगर पंचायत व अन्य गांवों के लोगों के आने-जाने के दौरान प्रत्येक वर्ष 10 से 12 गम्भीर सड़क दुर्घटनाएं घटित होते रहती है।उन्होंने कहा कि वार्ड संख्या एक के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रामभजन प्रसाद के द्वारा सूचना मिली कि रांची से नालन्दा के कतरीसराय जा रहे एक अनियंत्रित बाइकसवार कतरीसराय थाना क्षेत्र के कमल बिगहा गांव निवासी अयोध्या पासवान के पुत्र कमता पासवान ने दिहाड़ी मजदूर परांचक गांव निवासी राजकुमार प्रसाद के 38 वर्षीय पुत्र सन्तोष कुमार को धक्का मार दिया है।जिससे मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायल मजदूर के बेहतर इलाज हेतु रजौली से पावापुरी एवं पावापुरी से पटना ले जाया गया।किन्तु मजदूर की मौत इलाज के क्रम में हो गई।उन्होंने कहा कि मजदूर का शव शनिवार की देर शाम को परांचक गांव आया है।शव पहुंचने के बाद पीड़ित परिजन को नगद 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद निजी तौर पर किया गया है।वहीं कबीर अंत्येष्टि की राशि बीडीओ संजीव झा द्वारा बाद में देने की बात कही गई है।उन्होंने स्थानीय पदाधिकारी एवं एनएचएआई के पदाधिकारियों से जेब्रा क्रॉसिंग के पहले व बाद में रोड ब्रेकर देने की बात कही।ताकि वाहनों की गति पर चालकों के नियंत्रण स्थापित हो पाए और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके।वहीं मृतक की पत्नी ने पति के अंतिम संस्कार किये जाने के बाद थाने को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है।

क्या कहते हैं अंचलाधिकारी –

इस बाबत अंचलाधिकारी मो. गुफरान मजहरी ने बताया कि इस दुःखद घड़ी में हमारी सहानुभूति मृतक मजदूर के परिजनों के प्रति है।उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों द्वारा मजदूर के पोस्टमार्टम रिपोर्ट व एफआईआर की कॉपी के साथ आवेदन दिए जाने पर परिवहन विभाग द्वारा सड़क हादसे में मिलने वाले मुआवजे की राशि दिलाने में प्रशासनिक मदद की जाएगी।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष –

वहीं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में शामिल बाइक संख्या बीआर27टी0682 को जब्त कर थाना परिसर लाया गया है एवं बाइक चालक कमता प्रसाद को हिरासत में रखा गया है।मृतक मजदूर के परिजन द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने के बाद अग्रतर कानूनी कार्रवई सुनिश्चित की जाएगी।