बाल दिवस के शुभ अवसर पर, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष पंकज मिश्रा द्वारा बच्चों के बीच कलम, कॉपी और टॉफीऔर बिस्कुट का वितरण किया गया

संवाददाता ।

14 नवम्बर को बाल दिवस के शुभ अवसर पर, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष पंकज मिश्रा द्वारा बच्चों के बीच कलम, कॉपी और टॉफीऔर बिस्कुट का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम न्यू कॉलोनी कालीबाड़ी मानव भारती जूनियर विद्यालय में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर कुंदन सिंह महेश यादव मंटू कुमारसुरेंद्र प्रजापत सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक गण , के द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू जी चित्र पर माला पुष्प चढ़ा कर बाल दिवस मनाया गया इस अवसर पर बच्चों ने उत्साह और खुशी के साथ भाग लिया। बाल दिवस की इस विशेष तिथि पर डॉ. मिश्रा ने बच्चों को उनके अधिकारों, शिक्षा के महत्व, और मानवाधिकारों के बारे में जागरूक किया।कार्यक्रम में डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बालकों को अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए, ताकि वे अपने भविष्य के निर्माण में सक्रिय भागीदार बन सकें। उन्होंने बताया कि हर बच्चे को शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा का अधिकार है, और समाज का दायित्व है कि इन अधिकारों की रक्षा की जाए।

डॉ. मिश्रा ने बच्चों से यह भी अपील की कि वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें और अपने परिवार, समाज और देश के लिए कुछ अच्छा करने का संकल्प लें।कार्यक्रम के दौरान बच्चों को कलम, कॉपी और टॉफी वितरण के अलावा, उन्हें अच्छे आचरण, अनुशासन और सकारात्मक सोच की महत्वता के बारे में भी बताया गया। बच्चों को यह समझाया गया कि शिक्षा ही उन्हें सशक्त बनाने का सबसे बड़ा माध्यम है, और इसी माध्यम से वे अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भी मिलकर बालकों के विकास के लिए अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए एकजुट होकर यह दिन मनाया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने कहा बाल दिवस के अवसर बच्चों को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा इस तरह पहल से बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार होता हैऔर उन्होंने भविष्य में समाज के लिए अच्छे नागरिक बनने का संकल्प ले बच्चों ही देश का भविष्य होता है लगन और मेहनत से शिक्षा प्राप्त कर पूरे विश्व में डंका भारत का बज रहा है इस अवसर पर विद्यालय का प्राचार्य आए हुए अतिथियों को धन्यवाद और स्वागत किया।