औरंगाबाद केमिस्ट एवं ड्रॉन्गेस्ट एसोसिएशन ने जिला कार्यालय में किया कार्यकारिणी की एक अहम बैठक -सतीश कुमार सिंह

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- औरंगाबाद केमिस्ट एंड ड्रॉन्गेस्ट एसोसिएशन की जिला कार्यालय में कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत किया गया. जिसकी अध्यक्षता संस्था के जिला अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद ने किया. वही संचालन संस्था के जिला सचिव सतीश कुमार सिंह की. उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए संस्था के सचिव सतीश कुमार सिंह ने कहीं. उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा है कि बैठक में सर्वसम्मति से आगामी दिनांक- 5 जनवरी 2025 को सत्र 2025- 28 के लिए चुनाव कराने का निर्णय लिया गया. उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा है कि सर्वसम्मति से तीन सदस्य चुनाव आयोग का गठन किया गया है. जिसमें मुख्य चुनाव पदाधिकारी अमन शेखर को बनाया गया है, वहीं सहायक चुनाव पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा एवं प्रहलाद कुमार सिंह को बनाया गया है.

उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा है कि सदस्य बनाने की अंतिम तिथि- 30 नवंबर 2024 निर्धारित किया गया है, एवं चुनाव स्थल तथा कार्यक्रम की घोषणा बाद में करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि बैठक के दौरान उपस्थित होने वालों में उपाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष गणेश प्रसाद ,संयुक्त सचिव रणधीर कुमार सिंह, संगठन सचिव विजय कुमार अग्रवाल, बिहार जीएसटी प्रभारी विपिन बिहारी सिन्हा ,अजय वर्मा, रामकुमार सिंह ,आशुतोष पाठक ,सत्येंद्र सिन्हा के साथ ही सभी कार्यकारिणी सदस्य मुख्य रूप से शामिल हुए. धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हो गया.