औरंगाबाद पुलिस ने 48 घंटे के अंदर जमीनी विवाद को लेकर हुई हत्याकांड में संलिप्त पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कांड का किया पर्दाफाश- संजय कुमार पांडेय
-औरंगाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01, संजय कुमार पांडेय ने कार्यालय कक्ष में किया प्रेस कॉन्फ्रेंस.
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- औरंगाबाद पुलिस ने 48 घंटे के अंदर जमीनी विवाद को लेकर हुई हत्याकांड में संलिप्त पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कांड का पर्दाफाश किया है. उक्त जानकारी प्रेसवार्ता करते हुए औरंगाबाद अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी सदर -01 संजय कुमार पांडेय ने कहीं. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि विगत दिन दिनांक- 9 11.2024 को औरंगाबाद जिला के फेंसर थाना अंतर्गत ग्राम बनाही स्थित उनथू बधार के समीप धान के खेत में कामेश्वर चौधरी उर्फ कारू चौधरी के शव मिलने की सूचना फेंसर थानाध्यक्ष को प्राप्त हुआ था. उन्होंने आगे कहा कि इस संदर्भ में फेंसर थाना कांड संख्या-130/24 दिनांक- 9.11.24 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज की गई थी.
उन्होंने आगे कहा कि कांड की गंभीरता को देखते हुए और औरंगाबाद के पुलिस कप्तान अबरिश राहुल के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नेतृत्व में एक एस आई टी का गठन कर कांड के उद्वेदन की जिम्मेवारी सौपी गई थी. उन्होंने कहा कि तकनीकी विश्लेषण आसूचना संकलन एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित विशेष टीम के सतत प्रयास से 48 घंटे के अंदर उक्त कांड में संल्लिप्त पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके निशान देही पर कांड में प्रयुक्त एक धारदार चाकू एक जिंदा कारतूस घटना स्थल से बरामद किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि अभियुक्तों ने अपराध में अपने संलिप्त स्वीकार करते हुए एवं आपसी जमीनी विवाद में कामेश्वर चौधरी उर्फ कारू चौधरी की हत्या करने की बात कही है. उन्होंने आगे कहा कि अभियुक्तों में मुन्ना चौधरी , संगूधा देवी, टूना चौधरी ,संजय सिंह ,चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि चंदन कुमार का पूर्व में भी फेंसर थाना कांड संख्या-29/19 दिनांक- 25.0 3 .19 भाo दंo विo धारा के अंतर्गत दर्ज की गई थी.