धार्मिक संगठनों की राय जानने आगामी 12 नवंबर एवं 13 नवंबर को पटना आने वाली संयुक्त संसदीय समिति का कार्यक्रम तत्काल स्थगित हो गया

संवाददाता ।

वक्फ बोर्ड पर बिहार और पटना की जनता, राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों की राय जानने आगामी 12 नवंबर एवं 13 नवंबर को पटना आने वाली संयुक्त संसदीय समिति का कार्यक्रम तत्काल स्थगित हो गया है।राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र चौहान ने लोकसभा के अवर सचिव और संसदीय समिति के कार्य देख रहे धीरज जी से इस मुद्दे पर बात की तो उन्होंने कार्यक्रम स्थगन की जानकारी साझा की।

बिहार और पटना के 25 से ज्यादा हिंदूवादी संगठनों ने वक्फ बॉर्डर पर अपनी राय रखने के लिए लोकसभा के सचिव स्वाती जी एवं जेपीसी के अध्यक्ष माननीय श्री जगदंबिका पाल जी से आगरा किया था। इन संगठनों को जेपीसी में अपनी राय रखने की स्वीकृति मिल भी गई थी, किंतु कार्यक्रम स्थगित होने से थोड़ी सी मायूसी फैल गई है।
मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र चौहान ने जेपीसी अध्यक्ष माननीय सांसद श्री जगदंबिका पाल जी से पटना का कार्यक्रम जल्द बनाने का आग्रह किया है। पाल साहब ने जल्द पटना आने के मेरे आग्रह को मन भी लिया है। वक्फ बोर्ड के संशोधनों पर बिहार के संगठनों की राय अवश्य ली जाएगी और इन हिंदूवादी संगठनों का संघर्ष वक्फ बोर्ड के खाते में तक जारी रहेगा।
उपेंद्र चौहान
अध्यक्ष
राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा।