राय विंदेशवरी घाट पर स्वर कोकिला,पद्मश्री स्वo शारदा सिन्हा को युवा कांग्रेसी नेताओं ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि सुमन किया अर्पित

विश्वनाथ आनंद।
गया (बिहार)- लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व के अवसर पर गया के राय विंदेशवरी घाट पर लोक गायिका,स्वर कोकिला पद्मश्री स्व शारदा सिन्हा को हज़ारों की संख्या में छठ ब्रतियों, श्रद्धालुओं तथा शहर वासियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया lइस अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, युवा कॉंग्रेस के अध्यक्ष विशाल कुमार, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, राय विंदेशवरी घाट छठ पूजा समिति के संयोजक बैजू प्रसाद, सह संयोजक राजू कुमार गुप्ता, शिव कुमार चौरसिया, मोहम्मद शिबू, मोहम्मद समद, विक्की चौरसिया, रवि नयन,

विकास कुमार ज्योति, आशीष आनंद, शंकर प्रसाद, मोहम्मद शमीम आलम, उज्ज्वल कुमार, विक्की कुमार, आयुष सेठ विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, उदय शंकर पालित, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे ,विनोद उपाध्याय, बाल्मीकि प्रसाद आदि ने कहा कि यह प्रकृति का ग़ज़ब संयोग है कि छठ गीतों को विश्व स्तरीय पहचान दिलाने वाली लोक गायिका स्व शारदा सिन्हा की मृत्यु छठ के नहाय- खाय के दिन हुआ, जिन्हें इस महान पर्व पर लोग इन्हें दिल से याद कर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पद्मश्री , स्वर कोकिला शारदा सिन्हा की भरपाई काफी मुश्किल है, लेकिन इनकी गीत हमेशा जीवंत व यादगार रहेगा।