कूच बिहार ट्रॉफी में बिहार के पृथ्वी राज का बल्ला बोला, जमाया शतक

संवाददाता ।
पटना, 7 नवंबर। पृथ्वी राज (नाबाद 134 रन) की शतकीय पारी की बदौलत बिहार ने कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट में असम के खिलाफ मैच में दूसरी पारी में 8 विकेट पर 235 रन बना कर अपनी स्थिति अच्छी कर ली है। बिहार को दूसरे दिन की खेल समाप्ति के बाद 177 रन की बढ़त हासिल हो गई है। सुमन कुमार 5 रन बना कर पृथ्वी राज का साथ दे रहे हैं। पृथ्वी राज का बीसीसीआई के टूर्नामेंट में पहला शतक है।असम ने अपनी पहली पारी की शुरुआत पहले दिन के 8 विकेट पर 112 रन से आगे शुरू किया और 16 रन जोड़ कर पूरी टीम आउट हो गई। असम की पहली पारी 128 रन पर सिमट गई। बिहार ने अपनी पहली पारी में 70 रन बनाये हैं।असम की ओर से पहली पारी में जूलियन कोनवर ने 18, आदित्य राय चौधरी ने 2, वरुणजोति मालाकाम 5, द्यूतिमोय नाथ ने 12, रिषिकेश दास ने 10, पृथ्वीराज कश्यप ने 11, परवल कालिता ने 40, आयुष्मान मालाकार ने 11, हर्ष कुमार ने 14 रन बनाये।बिहार की ओर से पहली पारी में कुमारी तेजस्वी यादव ने 27 रन देकर 2, आयुष कुमार सिंह ने 18 रन देकर 1, आदित्य राज ने 28 रन देकर 3, सत्यम कुमार ने 19 रन देकर 1, सुमन कुमार ने 27 रन देकर 3 विकेट चटकाये।बिहार की दूसरी पारी की शुरुआत भी खराब रही। 19 रन पर पहला विकेट अगस्त्या के रूप गिरा। अगस्त्या 13 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरता रहा। दीपेश गुप्ता और मोहम्मद आलम सस्ते में आउट में हो गए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज आदित्य सिन्हा ने पृथ्वी राज का थोड़ा साथ दिया और दोनों के बीच 13 रन की साझेदारी हुई। आदित्य सिन्हा के रूप में बिहार को चौथा विकेट गिरा। आदित्य सिन्हा 29 रन बना कर आउट हुए।

इसके बाद तौफिक, आदित्य राज, सत्यम और सुमन कुमार ने पृथ्वी राज का पूरा साथ दिया। एक तरफ से पृथ्वी रन बना रहे थे तो दूसरी तरफ ये बैट्समैन विकेट पर टिक उनका साथ दिया।पृथ्वी राज ने 170 गेंदों में 17 चौका व 4 छक्का की मदद से नाबाद 134 रन की पारी खेली। इसमें 36 रन सिंगल्स,6 रन डब्ल्स,68 रन चौका और 24 रन छक्का के सहारे बने।मोहम्मद तौफिक ने 41 गेंद में 9,आदित्य राज ने 31 गेंद में 6,सत्यम ने 43 गेंद में 12 रन बनाये। सुमन कुमार 42 गेंद में नाबाद 5 रन बना कर पृथ्वी राज का पूरा साथ दे रहे हैं।असम की ओर हर्ष कुमार 44 रन देकर 3, मोहित ठाकुर ने 71 रन देकर 3,आयुष्मान मालाकार 29 रन देकर 1, पृथ्वीराज कश्यप ने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाये।