अंतर्राष्ट्रीय दुसाध महासंघ के तत्वाधान में बंगाली बिगहा मे दो दिवसीय दुसाध जागृति महासम्मेलन के तहत किया गया कार्यक्रम

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )- अंतराष्ट्रीय दुसाध महासंघ के तत्वाधान में दुसाध जागृति महासम्मेलन बंगाली बिगहा मे दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय दुसाध महासंघ के अध्यक्ष इंजीनियर हेमंत कुमार ने किया. कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य समाज मे जागृति लाना,अंतराष्ट्रीय दुसाध महासंघ के अध्यक्ष इंजिनियर हेमंत कुमार ने अध्यक्षता किया और अपने सम्बोधन मे उन्होंने कहा कि समाज के हर घर तक शिक्षा का अलख जगाने की जरूरत है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री कृष्णनंदन पासवान उपस्थिति हुए. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज मे सबसे पहले शिक्षा जरुरी है।

अपने- अपने बच्चों क़ो शिक्षा देने के लिए प्रेरित करें ,आज के सम्मेलन मे नेपाल से आयी पूजा पासवान ने कहा कि भारत के साथ साथ नेपाल मे भी पासवान की आबादी काफ़ी है और इसी तरह नेपाल मे भी पासवान सम्मेलन करायेगे,संगठन के प्रवक्ता ई संजय माही ने कहा कि स्वास्थ के शैलेश केयर सेंटर और न्याय के फ्री कानूनी टीम बना गया है, जो आपको हर जगह सेवा देगी . सम्मेलन के दौरान उपस्थित होने वालों में गौतम कुमार, अशोक भारती, अरुण कुमार, मुंन्द्रिका पासवान, उदय भान,डॉ रितु राज, रीता पासवान, डॉ साधना, निमिषा पासवान, कमलेश पासवान रणवीर कुमार, रणधीर पासवान, ज्योति, विजय पासवान, बिनोद पासवान, डॉ राहुल, डॉ रश्मि पासवान संजय माहि, का नाम शामिल है .मंच का संचालन अंतराष्ट्रीय दुसाध महासंघ के मीडिया प्रभारी विपिन कुमार पासवान ने किया.

You may have missed