बेहतरीन स्वास्थ्य और शहर की खूबसूरती के लिए स्वच्छता जरूरी,एसडीपीओ गुलशन कुमार

संतोष कुमार ।

नगर पंचायत में मंगलवार के दिन स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाने को लेकर एसडीपीओ गुलशन कुमार एवं एलआरडीसी प्रमोद कुमार नगर पंचायत के लोक स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार,मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी,उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू कुमार एवं अन्य वार्ड पार्षदों के साथ सड़कों पर झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता हेतु जागरूक किया।इस दौरान बजरंगबली चौक पर आम लोगों के साथ रजौली क्षेत्र को स्वच्छ रखने की कसमें भी खाई।नगर पंचायत के लोक स्वच्छता पदाधिकारी ने बताया कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के शुभ अवसर पर स्वच्छता दिवस मनाए जाने को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन नगर पंचायत रजौली के द्वारा किया जा रहा है।यह स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलेगा।स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत 17 सितंबर को श्रमदान एवं स्वच्छता पदयात्रा के रूप मे की गई। स्वच्छता पखवाड़ा मूल रूप से आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए है। इसके तहत पूरे नगर पंचायत में जनजागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों वृक्षारोपण,स्वच्छता कार्यशाला,सफाईमित्र सुरक्षा शिविर,क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता,विशेष साफ-सफाई इत्यादि का आयोजन किया जाएगा।

वहीं एसडीपीओ ने लोगों से अपील किया कि घर के कचरों का फैलाव इधर-उधर न करके डस्टबिन में रखें।साथ ही घर से डस्टबिन में रखे कचरे को नगर पंचायत द्वारा सड़कों पर रखे बड़े डस्टबिन में डालें।उन्होंने कहा कि कई लोग जल्दीबाजी में कचरे को सड़क पर रखे डस्टबिन में नहीं डालकर अगल-बगल में फेंक देते हैं।जिससे गंदगी फैलती है और गंदगी से विभिन्न प्रकार के रोगों का फैलाव होता है।इस प्रकार गंदगी से लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।एसडीपीओ ने लोगों से कहा कि स्वच्छता से आपकी सेहत भी ठीक रहेगी और शहर भी सुंदर दिखेगा।इस दौरान वार्ड पार्षद संतोष कुमार वर्मा,मुकेश यादव,धीरज कुमार,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुमित कुमार,बब्लू कुमार,गोपाल सिंह के अलावे दर्जनों सफाईकर्मी एवं नगर पंचायतवासी भी मौजूद रहे।

You may have missed