समन्वय समिति द्वारा 01 अक्टूबर-24 को बिहार के सभी जिला मुख्यालय पर शांतिपूर्ण विशाल धरना दिया जायेगा

विशाल वैभव ।

सीमांचल कि #पूर्णिया जिला के #धमदाहा विधानसभा के दमगाडा में #बिहार_पान_स्वांसी_महादलित_समन्वय समिति, पटना के तत्वावधान में जिला संगठन द्वारा प्रमंडलीय स्तर विशाल कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में मैं प्रो.कृष्ण कुमार दास “उर्फ” #प्रो_संतोष_दास_पान शामिल हुए और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब बताये रास्ते पर “शिक्षित बनों, संगठित रहों और अधिकार के लिए सघंर्ष करों के नीति पर चलते हुए हम अनुसूचित जाति पान/स्वांसी के उपाधि/पर्यायवाची नाम तांती, ततवां को पुनः संविधानिक अधिकार प्राप्त करने तक प्रयास जारी रखा जायेगा।

इसी दिशा में समन्वय समिति द्वारा 01 अक्टूबर-24 को बिहार के सभी जिला मुख्यालय पर शांतिपूर्ण विशाल धरना दिया जायेगा और 10 नवंबर-24 को पटना के गांधी मैदान में विशाल पान महारैली में भाग लेने हेतु आपसभी को आमंत्रित करने आये हैं। समन्वय समिति में शामिल होने पर मुकेश कुमार तांती जी का स्वागत करते हैं और डा० राजीव कुमार पान,श्री राजीव कुमार राजा, मुखिया, बबलू दास मुखिया,अनिता देवी मुखिया, जिलापार्षद पवध जी, जिलापार्षद प्रतिनिधि भुवनेश्वर लाल दास,गोविंद दास,टूनटून शर्मा, रेशमा शर्मा, अधिवक्ता अरुण दास,रणजी दास।

You may have missed