लोकप्रिय पशु चिकित्सक डॉ सुरेश शर्मा का किया गया श्रद्धांजलि सभा – हिमांशु शेखर

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार ) गया मगध प्रभक्षेत्र के प्रख्यात एवं लोकप्रिय पशु चिकित्सक व समाजिक कार्यकर्त्ता डॉ सुरेश शर्मा के निधन के पश्चात् बुधवार की संध्या में उनके पैतृक आवास हुलासगंज प्रखंड अंतर्गत बनवरिया ग्राम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया l सर्वप्रथम सभी उपस्थित लोगों ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया एवं उनके योगदान को याद किया l पूर्व विधायक राहुल कुमार ने कहा कि उन्होंने अपना अभिभावक खो दिया lउनका निधन एक लंबी बीमारी के उपरांत 31 अगस्त को पटना में अपने पुत्र आनंद मोहन के आवास पर हुआ l

उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन पशु -पक्षियों की सेवा में व्यतीत कर दिया l शिक्षा के प्रसार के लिए उन्होंने गांव में स्कूल की स्थापना कराई l उनके निधन पर जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ जगदीश शर्मा एवं डॉ अरुण कुमार ने शोक व्यक्त किया l1996 में अपनी सरकारी सेवा निवृत्ति के उपरांत भी उन्होंने सैदव मूक पशु -पक्षियों की सेवा करना जारी रखा l उन्हें बचपन से ही पशु पक्षियों से लगाव था, इसीलिए जिस दौर में लोग पशु चिकित्सा को निम्न दृष्टि से देखते थे, उस दौर में उन्होंने पशुपालन चिकित्सा में दाखिला लिया एवं सरकारी सेवा के दौरान उच्च मापदंड को स्थापित किया l सरकारी सेवा के दौरान उनकी सादगी, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी सभी के लिए प्रेरणास्रोत बनी रही l उनका निधन समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है lइस अवसर पर उनके पुत्र आंनद मोहन,अशोक शर्मा, अमित कुमार,उत्कर्ष राज, डॉ उपेन्द्र नारायण शर्मा, हिमांशु शेखर,मधेश कुमार,मुकेश कुमार मोनू कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए l

You may have missed