अनुग्रह मध्य विधालय के प्राचार्य को प्राप्त राजकीय शिक्षक पुरस्कार का विधालय में मना जश्न

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )-जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में शिक्षक दिवस के दिन पटना में प्राचार्य उदय कुमार सिंह को राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त होने को विद्यालय परिवार ने सेलिब्रेट किया।इस अवसर पर विद्यालय के सैकड़ों बच्चों एवम दर्जनों शिक्षकों ने विधालय के सम्मानित प्राचार्य के हाथों केक कटवाकर खुशियां मनाए। हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने राजकीय सम्मान के लिए विद्यालय परिवार को श्रेय दिया एवम कहा कि हालिया वर्षों में विधालय के अंदर हुए नवाचारों एवम विकास में प्रत्येक शिक्षक और बच्चों का भी पूरा योगदान है।

विधालय की वरीय शिक्षक योगेंद्र कुमार पाल एवम मंजू कुमारी ने कहा कि प्राचार्य के अनुपम नेतृत्व क्षमता का विद्यालय परिवार कायल है और जिला प्रशासन एवम शिक्षा विभाग के भी अनेक कार्यक्रमों को विधालय में सम्पादित करा बच्चों के हौसलों को काफी बढ़ाते हैं।विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षिकाएँ शारदा सिंह करुणा सिन्हा आभा कुमारी मीना कुमारी चंद्रमा कुमारी नैयर शाहीन सतेंद्र चौधरी अर्जुन कुमार आदि ने भी प्राचार्य उदय कुमार सिंह को मिले राजकीय सम्मान को बिल्कुल उचित बताया और उनको जल्द ही राष्ट्रपति पुरस्कार की भी कामना किए ।

You may have missed