जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024 -25 का हुआ शुभ आरंभ

मनोज कुमार ।

माननीय मंत्री जलवायु एवं पर्यावरण विभाग डॉ प्रेम कुमार द्वारा द्वारा जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता का मुख्य एवं रंगारंग उद्घाटन किया गया। आज खेल परिसर स्टेडियम गया के जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता अंडर -14 /17 /19 बालक बालिका कब भव्य उद्घाटन किया गया।चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में गया जिले के सभी प्रखंडों के लगभग 1000 बालक बालिका खिलाड़ियों खेल परिसर स्टेडियम में उपस्थित थे। आज अंदर 14 आयु वर्ग की विधामे एथलेटिक्स, कबड्डी,खो -खो,बैडमिंटन एवं फुटबॉल की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।सर्वप्रथम माननीय मंत्री श्री प्रेम कुमार जी ने इस स्टेडियम में मार्चपास्ट की सलामी ली। मार्चपास्ट में लगभग 1000 बालक बालिका खिलाड़ी भाग लिए। ड्रम बीट पर मार्चपास्ट को देखना बहुत ही सुहावना था। अपने-अपने विद्यालय के झंडा,बैनर के साथ खिलाड़ी बहुत ही उत्साहित व अनुशासित ढंग से चल रहे थे।माननीय मंत्री के द्वारा बल्लू उड़कर प्रतियोगिता के उद्घाटन करते हुए घोषणा भी की गई। माननीय मंत्री जी के द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप हो इस देश के कर्मधारी है, आप अगर ईमानदारी से एक खेल भाव के साथ लक्ष्य लेकर मेहनत करते हैं तो कहीं भी संभव नहीं है, खिलाड़ियों के कर्तव्य मान्य एवं बाव एवं सुरक्षित करने हेतु” मिडिल- लाओ,नौकरी पाओ, विभिन्न छात्रवृतियां खेल वर्तमान कोष, अनुदान के माध्यम से योजनाएं चलाई जा रही है। सरकार पूरे राज्य में विभिन्न आउटडोर एवं इनडोर स्टेडियम बना रहे हैं।इसके पूर्व जिला खेल पदाधिकारी नरेश कुमार चौहान के द्वारा स्वागत से संबोधिन किया गया। नरेश चौहान ने कहा कि खेल विभाग के द्वारा खिलाड़ियों के उत्थान के लिए बहुत से कार्य किया जा रहे हैं।

यह जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता इस श्रेणी में कड़ी है। बाल भवन किलकारी के द्वारा रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके द्वारा स्वागत गण एवं झिझिया नृत्य प्रस्तुत किया गया।आज मुख्य अतिथि के समाज 600 मीटर अंदर 14 बालक एवं बालिका वर्ग की दौड़ हुई। इसमें निम्नलिखित परिणाम रहा :-
वहीं बालिका वर्ग में अंडर -14, 600 मी रिंकी कुमारी स्वर्ण पदक डीएवी कैंट एरिया, प्रीति कुमारी रजत पदक प्रज्ञान स्कूल एवं आयुषी शर्मा कांस्य पदक जीबीआरसी l
इसके बाद खो – खो मैदान में माननीय मंत्री जी प्रेमकुमार खो- खो खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए। माननीय के द्वारा नारियल फोड़ कर खो – खो अंडर 14 का उद्घाटनकिया गया।आज मैचों के परिणाम :-
* खो – खो = मध्य विद्यालय पिपरा वजीरगंज एवं मध्य विद्यालय रोशनगंज बांके बाजार के बीच में खेला गया, जिसमें मध्य विद्यालय पिपरा वजीरगंज विजय रहा।

You may have missed