गया नगर बरनवाल महिला समिति ने धूमधाम से मनाया गोल पत्थर सेवा सदन में गणपति महोत्सव- भारती प्रियदर्शनी

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)- गयाजी धाम में गया नगर बरनवाल महिला समिति धूमधाम से गोल पत्थर सेवा सदन में गणपति महोत्सव मनाया. इस दौरान बरनवाल परिवार के महिला ,पुरुष एवं बच्चों ने एकजुटता का परिचय देते हुए कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस संबंध में गया नगर बरनवाल महिला समिति के सचिव भारती प्रियदर्शनी ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि गया शहर के गया नगर बरनवाल महिला समिति के तत्वाधान में गणेश चतुर्दशी के अवसर पर सेवा सदन गोल पत्थर में भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना धूमधाम से किया गया. उन्होंने आगे कहा कि भगवान श्री गणेश को 156 प्रकार का भोग लगाकर पूजा अर्चना की गई. वहीं समिति के महिलाएं, पुरुष एवं बच्चों ने भजन ,कीर्तन गायन करते हुए अपना कला का प्रदर्शन कर भक्तिमय में विभोर हो गए. ऐसा लग रहा था।

भगवान गणपति स्वयं पधारे हैं. और भक्त जनों को आशीर्वाद दे रहे हैं. श्रीमती भारती प्रियदर्शनी ने आगे कहा कि यह कार्यक्रम लगातार 2 सालों से की जा रही है. जिसमें बरनवाल परिवारों का पूरा सहयोग प्राप्त है. बरनवाल परिवार के लोगों ने कहा कि समिति के सचिव भारती प्रियदर्शनी एक सामाजिक सशक्त महिला है. जिन्होंने तन ,मन, एवं धन देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाती है. बरनवाल परिवार के लोगों ने आगे कहा कि भारती प्रियदर्शनी सामाजिक महिला की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही है. उन्होंने आगे कहा कि गया जी धाम में पितृ पक्ष मेला के दौरान समिति के सचिव भारती प्रियदर्शनी देश विदेश से आए आगंतुकों को अपनी सामाजिक सेवा देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती. यही कारण है कि भारती प्रियदर्शनी अपने समाज के ही नहीं, बल्कि हर समाज के लोगों का चहेंते बन चुकी है. हालांकि गणपति महोत्सव के दौरान भारती प्रियदर्शनी के सहयोग में संगीता कश्यप, कोषाध्यक्ष निधि बरनवाल, मधु, पूनम ,अनु ,सुनीता, मीणा, अर्चना, माया सहित सभी कार्यकारिणी सदस्य भी अपनी भूमिका साथ में निभाते देखे गए. उन्होंने आगे कहा कि 9 सितंबर 2024 दिन सोमवार सुबह 10:00 बजे भगवान श्री गणेश का पूजा हवन एवं दोपहर 12:00 बजे भगवान श्री गणेश की विदाई समारोह आयोजित की गई . जिसमें समिति के सदस्य पदाधिकारी सहित भक्त, श्रद्धालु मौजूद थे.

You may have missed