विश्व साक्षरता दिवस पर कस्तूरबा की छात्राओं ने निकाली प्रभात-फेरी,महिलाओं को किया गया जागरूक

संतोष कुमार ।

नगर पंचायत क्षेत्र में विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर रविवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन रेखा कुमारी की अध्यक्षता में छात्राओं के सहयोग से प्रभात-फेरी निकालकर महिलाओं में साक्षरता दर बढ़ाने को लेकर जागरूक किया गया।इस दौरान बीपीआरओ राजन कुमार एवं इंटर विद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ रंजन सर भी मौजूद रहे।प्रभात-फेरी की शुरुआत कस्तूरबा विद्यालय के समीप से हुई एवं बजरंगबली चौक,पुरानी बस स्टैंड,जगजीवन नगर,बाजार,संगत चौक से पुनः बजरंगबली चौक से विद्यालय परिसर के समीप आकर प्रभात-फेरी का समापन हुआ।

इस वर्ष विश्व साक्षरता दिवस का मुख्य उद्देश्य आपसी समझ और शांति के लिए बहुभाषी शिक्षा को बढ़ावा देना है।किन्तु बिहार की साक्षरता दर 61.80 प्रतिशत है, जिसमें से 71.20 प्रतिशत पुरुष और 51.50 प्रतिशत महिलाएं साक्षर हैं।बिहार में साक्षरता दर को बढ़ाने को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।इसी बीच साक्षरता दिवस पर आयोजित प्रभात-फेरी में छात्राएं सड़क के एक ओर पंक्तिबद्ध होकर महिलाओं में शिक्षण दर बढ़ाने को लेकर नारा लगाई।छात्राओं द्वारा लगाए गए नारों में मुख्य रूप से देश को करनी है तरक्की तो नारी शिक्षा है जरुरी,नारी शिक्षित तो पूरा परिवार शिक्षित,नारी को पढाना देश को आगे बढ़ाना है,हम भी स्कूल जाएंगे,पापा का मान बढ़ाएंगे एवं महिलाओं को दे शिक्षा का उजियारा,पढ़-लिख कर करें रोशन जग सारा आदि नारे शामिल रहे।पुस्तकालय अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ रंजन सर ने बताया कि इस प्रकार के जागरूकता अभियान से समाज के हर वर्ग में शिक्षा के प्रति एक सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा होता है।साथ ही ऐसे अभिभावक जो स्वयं नहीं पढ़ाई कर सके किन्तु अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने को लेकर प्रेरित होते हैं।

You may have missed