सरकारी एवं निजी विद्यालयों में शिक्षक दिवस पर याद किये गए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

संतोष कुमार,रजौली

 

प्रखण्ड क्षेत्र के सरकारी एवं निजी विद्यालयों में गुरुवार को छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया।साउथ सीटी स्कूल के रविंद्र कुमार, प्राचार्य पवन कुमार व उप प्राचार्या इंदु देवी के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।साथ ही डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पट पर माल्यार्पण और पुष्पार्पण का कार्य किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के वरीय शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह, अशोक कुमार, पिंटू पांडे, प्रमोद बरनवाल, अभिषेक कुमार, केसराज सराफ, नीरज कुमार, सूरज कुमार, कुंदन कुमार, अक्षय कुमार, संतोष कुमार एवं शिक्षिकाएं मालती देवी, मधु देवी, सिंधु देवी, करिश्मा कुमारी, शगुफ्ता नाज, शाइस्ता प्रवीण आदि ने भी शिक्षक दिवस के अवसर पर पुष्प अर्पित कर शिक्षकों के प्रति सम्मान आदर का भाव व्यक्त किये।इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान कर उन्हें उपहार भी भेंट की। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक रविंद्र कुमार के द्वारा बच्चों को उज्जवल भविष्य बनाने के लिए शिक्षण मंडली वह सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षक सम्मान के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। इसके अतिरिक्त विद्यालय के प्राचार्य और वरीय शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने भी बच्चों को गुरु के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बात कर उन्हें प्रेरित किया।वहीं सिरोडावर पंचायत के बलिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रभारी रंजीत कुमार एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह प्रखण्ड के शिक्षक नेता अजित कुमार के नेतृत्व में शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।अजित कुमार ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर वो शख्स जो हमारा मार्गदर्शन करता है,वो शिक्षक होता है।आपके शिक्षक वही हैं,जो अपने छात्रों को हमेशा मार्ग दर्शन करते है।एक शिक्षक 8 घण्टा नहीं बल्कि 365 दिन और 24 घण्टा शिक्षक की जिम्मेदारी में होते हैं।कार्यक्रम में रीना रंजन,स्वाति कुमारी,दीक्षा कुमारी,श्वेता कुमारी, ज्योत्स्ना कुमारी, सनी कुमार, सुधीर दास,कौशिक कुमार, आशीष कुमार, सुनील कुमार, संजू देवी,निवेदिता कुमारी और रात्रि प्रहरी नरेश कुमार, रसोइया तारा देवी,सैरुन खातून,गुड़िया देवी एवं किरन देवी के अलावे सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।सभी छात्र छात्राओं ने अपने अपने वर्ग शिक्षक को फूल पेन आदि सहृदय समर्पित कर पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

You may have missed