एकल विद्यालय में शिक्षिका बहाल हेतु महिलाओ को परीक्षा ली गई

प्रेम कुमार ।

परैया! प्रखण्ड के ग्राम ऊपरहुली के टोला खगड़ीबिगहा के समुदायिक भवन में दिन गुरूवार को एकल विधालय में शिक्षिका बहाल हेतु परीक्षा ली गई परीक्षा में कुल 7 महिला शामिल हुई सभी महिला को कुल 10 प्रशन दी गई जिसमे समय एक घंटा का निर्धारित कर दी गई।

सभी महिलाओ नें अपने – अपने प्रशन पत्र लेकर परीक्षा दी एकल विधालय के परैया प्रखण्ड के संच प्रमुख शिवरतन दास नें बताया कि सातों महिलाओ में सबसे ज्यादा अंक चाँदनी देवी नें प्राप्त कि इसलिए एकल विद्यालय के शिक्षण केंद्र के शिक्षिका चाँदनी देवी बनी परीक्षा के समय एकल विधालय के ग्राम प्रमुख :- भूषण भारती,सह ग्राम प्रमुख निरंजन कुमार,संच व्यास इंदु देवी के साथ – साथ सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

You may have missed