एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के पदाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्यो के लिए औरंगाबाद के निवासी आदित्य श्रीवास्तव को किया सम्मानित

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )- एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के बेस्ट ऑफिसर अवार्ड सेरेमनी में औरंगाबाद जिले के निवासी आदित्य श्रीवास्तव को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के राष्ट्रीय संयुक्त निदेशक अभिजीत कुमार,सत्यानंद कुमार, राष्ट्रीय सहायक निदेशक अविनाश कुमार, राष्ट्रीय मुख सचिव मनीष कुमार शरण सभी के द्वारा संयुक्त रूप से आदित्य श्रीवास्तव को प्रमाण प्रशस्ति पत्र एवं देकर मोमेंटो उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नेशनल बेस्ट ऑफिसर अवार्ड से नवाजा गया. अपनी सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आदित्य श्रीवास्तव ने पूरे भारत में तृतीय स्थान हासिल किया है. राष्ट्रीय संयुक्त निदेशक अभिजीत कुमार ने बताया कि आदित्य श्रीवास्तव ने अपने सामाजिक उत्कृष्ट कार्यो से असहाय जरूरतमंद लोगों को हरसंभव मदद करने का काम किया है.आदित्य ने अपने उत्कृष्ट कार्यो से संगठन का मान सम्मान देश स्तर पर बढ़ाया है, आदित्य विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में लोगों को हर संभव मदद दिलाने का कार्य कर रहे हैं. चाहे वह स्वास्थ्य का क्षेत्र हो, या शिक्षा क्षेत्र हो, या आदित्य वैसे असहाय जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाने में हर संभव मदद कर रहे हैं. जिनका आवाज दमन करने का प्रयास किया जाता है. उन्हें प्रशासनिक सहयोग से न्यायालय के माध्यम से उन्हें उचित न्याय दिलाने का भी काम कर रहे हैं.इसलिए उनके कार्य को देखते हुए हमारे संगठन आदित्य को नेशनल बेस्ट ऑफिसर अवार्ड से सम्मानित कर रही है .आदित्य ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से संपूर्ण भारत में तृतीय स्थान हासिल किए हैं.सत्यानंद कुमार ने आदित्य को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आदित्य ने अपने कार्य के बदौलत बहुत ही कम समय में संगठन में एक अच्छा स्थान हासिल किया है ,इतनी कम उम्र में आदित्य पहले मेरे पदाधिकारी हैं, जिन्हें नेशनल बेस्ट ऑफिसर अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है.

यह हम सब के लिए हर्ष का विषय है, आदित्य का सामाजिक कार्य बेहतर रहा है. यह दिन हो या रात हर वक्त जरूरत परिवार के मदद के लिए तैयार रहते हैं. राष्ट्रीय सहायक निदेशक अविनाश कुमार ने कहा कि सच में आदित्य बहुत ही कम उम्र में संगठन के राष्ट्रीय स्तर पर अपना पहचान हासिल की है यह आदित्य का मेहनत का फल है, आदित्य संगठन में अपने कार्य के बदौलत एक नया पहचान हासिल करते जा रहे हैं इनके बेहतर उज्जवल भविष्य की हम शुभकामना देते हैं.मनीष शरण ने कहा कि आदित्य लगभग कई वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में अपना योगदान देते आ रहे हैं जो की काबलिया तारीफ है चाहे वह किसी असहाय मरीज को रक्त प्रबंध करना हो या उनकी बेहतर इलाज की व्यवस्था करना हो या किसी जरूरतमंद परिवार की बहन बेटियों का विवाह करवाना हो, या ठंड के मौसम में झोपड़पट्टी बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े की व्यवस्था करना हो, ऐसे विभिन्न कार्य आदित्य सामाजिक क्षेत्र में होते रहते हैं. जिले के सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं कुंडली लेखक शिव नारायण सिंह ने अपनी बधाई एवं आशीर्वाद देते हुए बताया कि इस बार की गर्मी जहां 50 डिग्री के टेंपरेचर का तापमान था वैसे वक्त में आदित्य एक मसीहा बनकर फुटपाथ विक्रेताओं के लिए रिक्शा चालकों के लिए सड़क पर घूम-घूम कर छाता, गमछा, चप्पल, ठंडे पेय पदार्थ का वितरण कर रहे थे मानव रक्षा के लिए एक मानवता का फरिश्ता बनकर लोगों को मदद कर रहे थे इतनी छोटी उम्र में ऐसे कार्य आदित्य के देखते हुए हम सबको गर्व का अनुभूति होता है.वही आदित्य को नेशनल बेस्ट ऑफिसर अवार्ड अवार्ड मिलने पर जिले के कई प्रबुद्ध लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से आदित्य को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.जिला प्रभारी ओम

You may have missed