शनिवार को शिवलाय में मनाया जाएगा विश्व हिंदू परिषद का 60 वां स्थापना दिवस

संतोष कुमार ।

विश्व हिंदू परिषद रजौली इकाई के द्वारा विश्व हिंदू परिषद का 60 वां स्थापना दिवस मनाने हेतु राज शिव मंदिर नीचे रजौली में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद उपाध्यक्ष मनीष सिंह की अध्यक्षता में एक हम बैठक किया गया।उपाध्यक्ष ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस का 60वां और बजरंग दल का 40वां स्थापना वर्ष बहुत ही धूमधाम से राज शिव मंदिर नीचे बाजार रजौली में मनाया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद प्रांत उपाध्यक्ष परशुराम जी,महंथ डॉ. दयानंद मुनि राष्ट्रीय धर्मचार्य प्रदेश प्रभारी अखिल भारतीय संत, परिषद संयोजक के मार्गदर्शक मंडल विश्व हिंदू परिषद,प्रांत सहसंयोजक बजरंग दल के अभिमन्यु जी,बजरंग दल नालंदा विभाग संयोजक कुंदन, नवादा बजरंग दल संयोजक मुकेश विद्यार्थी, सहसंयोजक अनीश, विश्व हिंदू परिषद के राजकुमार गुप्ता,सुबोध लाल, सुरक्षा प्रमुख संजय यादव, नवादा जिला के पूर्व बजरंग दल संयोजक जीतू प्रताप, हिंदू परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा एवं जिला एवं प्रखंड का सभी सम्मानित लोग इस स्थापना दिवस में उपस्थित रहेंगे।

विश्व हिंदू परिषद के नगर उपाध्यक्ष अरविंद विश्वकर्मा ने बताया कि नगर पंचायत के जनप्रतिनिधिगण भी इस स्थापना दिवस में मौजूद रहेंगे। विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी संतोष वर्मा ने बताया कि सभी मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र से सम्मानित किया जाएगा एवं अभी के लिए जलपान का भी व्यवस्था किया जाएगा। राज शिव मंदिर के अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि इस स्थापना दिवस में रजौली एवं प्रखंड के तमाम पंचायत के लोग सादर आमंत्रित हैं एवं अपील किया कि वे स्थापना दिवस के मौके पर पहुंच हिंदू एकता का परिचय दें।मौके पर मौजूद समाजसेवी नवीन कन्धावे, विश्व हिंदू परिषद के सुनील साहू, संतोष वर्मा, बजरंग दल के सुमित कुमार बिट्टू, राजा सिंह,जय राम सिंह, पवन पांडे, राहुल पांडे, संदीप वर्मा,पिंटू वर्मा, आशीष साहू, न्यूटन कुमार मौजूद थे।

You may have missed