राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा टिकारी दक्षिणी मंडल के तत्वधान में एकदिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार )- गया जिला के टिकारी अनुमंडल अंतर्गत पंचानपुर स्थित एक निजी भवन में भारतीय जनता पार्टी टिकारी दक्षिणी मंडल के तत्वाधान में राष्ट्र व्यापी सदस्यता अभियान हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन मंडल अध्यक्ष अनिल पासवान की अध्यक्षता में आहूत किया गया .जिसका संचालन मंडल महामंत्री शिवबल्लभ मिश्र ने किया .वही धन्यवाद ज्ञापन मंडल सदस्यता प्रभारी सह मंडल उपाध्यक्ष टुन्नी देवी, एससी मोर्चा अध्यक्ष सह सदस्यता प्रभारी अनिल कुमार पासवान, मत्त्सवजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक सह सदस्यता प्रभारी छोटन केवट ने संयुक्त रूप से किया .कार्यशाला का आरंभ पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण व राष्ट गीत से प्रारंभ किया गया. महामंत्री शिवबल्लभ मिश्र ने विषय प्रवेश कराकर लोगो को जोश खरोश के साथ सदस्यता अभियान चलाने की बात पर प्रकाश डाला. जिला से आए जिला उपाध्यक्ष सह कार्यशाला के प्रभारी युगेश कुमार ने बारीकी ढंग से केंद्र सरकार द्वारा चल रही आम नागरिक हेतु विभिन्न योजनाओं सहित सदस्यता पर अपना विचार प्रकट किया . उन्होंने कहा कि हर बूथ पर आगामी दिनांक 02सितंबर 2024से 200प्राथमिक सदस्य मोबाइल नंबर से 8800002024पर मिस कॉल कर बाकी की प्रक्रिया जैसे की ग्राम पत्ता आदि भर पूर्ण करना है.

टिकारी दक्षिणी मंडल की ओर से हर बूथ पर हर घर जाकर अपने- अपने विचारधारा वाले समर्थक को पार्टी की सदस्यता ऑन लाइन दिलवाना है.बूथ अध्यक्ष दिनांक 31अगस्त 2024को हर बूथ पर अपने कमिटी के साथ बैठक कर इस अभियान को मूर्त रूप देंगे .इस कार्यशाला के मौके पर मंडल महामंत्री राधेश्याम शर्मा, भाजपा नेत्री व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सिंधु जैन, जिला कार्यसमिति सदस्य शशि प्रियदर्शी,उपाध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर, ललन सिंह, मंत्री बिनोद सिंह, आईटी सेल संयोजक सुमित कुमार, शक्ति केंद्र प्रमुख मुसी मधुकर शर्मा, शक्ति केंद्र प्रमुख पूरा पंकज शर्मा, शक्ति केंद्र प्रमुख दिघौरा मिथलेश पासवान, शक्ति केंद्र प्रमुख महमन्ना नवीन पांडेय, शक्ति केंद्र प्रमुख आमाकुमां मृगेंद्र सिंह, शक्ति केंद्र प्रमुख खनेटू कृष्णा प्रसाद,महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनैना देवी, महिला मोर्चा मंत्री शीला देवी, बूथ अध्यक्ष डाक्टर सुनील कुमार, जयचंद पासवान, सागर कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मंत्री संजीत यादव, सहित मंडल के पदाधिकारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ के संयोजक, शक्ति केंद्र प्रमुख, शक्ति केंद्र सह प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, आदि की उपस्थिति रही.कार्यशाला का समापन राष्ट्र गान से किया गया। लोगो ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय अमर रहे, भारत माता की जय, वन्दे मातरम्, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, जेपी नड्डा जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद, दिलीप जायसवाल जिंदाबाद की नारा बुलंद करने के साथ समाप्त किया गया.

You may have missed