भाजपा को देश के अन्नदाताओं से इतनी नफरत क्यों _ कॉंग्रेस

मनोज कुमार ।
हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने किसान आन्दोलन को लेकर मुंबई में मीडिया को दिए गए साक्षात्कार में कहीं की किसान आन्दोलन के दौरान रेप हो रहे थे, लोगों को मार कर टंगा जा रहा था जैसे झूठे, घृणित बयान से देश की 75 % आबादी में भारी आक्रोश है।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह,प्रद्युम्न दुबे, मिथिलेशसिंह, मोहम्मद समद, शिव कुमार चौरसिया, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, उदय शंकर पालित, बलिराम शर्मा, विनोद उपाध्याय, बाल्मीकि प्रसाद आदि ने कहा भाजपा सांसद के बयान के सम्पूर्ण देश के किसानों के विरोध से घबराई भाजपा कंगना के बयान को उनका व्यक्तिगत बयान बताते हुए इससे कन्नी कटाने का काम कर रही है, लेकिन देश के किसान सहित इंडिया गठबंधन के नेता कार्यकर्ता का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है ।

नेताओं ने कहा कि भाजपा को शुरू से ही अन्नदाताओं से भरी नफरत है, जिसका उदाहरण खुद प्रधानमंत्री है, जिन्होंने भरी संसद में किसानो को ” आन्दोलनजीवि ” और ” परजीवी ” जैसे अपमानजनक संज्ञा दी थी, यहां तक की संसद में शहीद किसानो के लिए दो मिनट का मौन रखने से भी इंकार कर दिया था।
मोदी सरकार ने एम एस पी पर कमिटी और किसान की आय दुगुनी करने का झूठा वादा भी किया था, इसका मतलब है कि जब प्रधानमंत्री जी ये सब खुद कर सकते हैं तो उनके समर्थकों से शहीद किसानो के अपमान के सिवा देश और क्या उम्मीद रख सकता है।ये शर्मनाक और निंदनीय किसान _ विरोधी विचारधारा मोदी सरकार का DNA है।

You may have missed