सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने हरे पत्तों पर कृष्ण की बाल अवस्था की तस्वीर उकेर दी कृष्णाष्टमी की बधाई

विश्वनाथ आनंद
पटना (बिहार)- देशभर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से तैयारी की जा रही हैं.इधर रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व संध्या पर बिहार में देश के चर्चित अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने भगवान कृष्ण की बाल अवस्था को एक लघु कलाकृति बनाकर अपनी बेमिसाल प्रतिभा का प्रदर्शन किया.सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने दुनियां के सबसे छोटी 5 सेमी. वाली पीपल के हरे पत्तों पर अपनी 5 घंटों के कठिन परिश्रम के बाद भगवान कृष्ण द्वारा माखन खाते हुए मनमोहक अति लघु रूप को उकेर कर देशवासियों को कृष्णाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी.
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने मीडिया को बताया कि हिंदू धर्म में भगवान श्री कृष्ण की उपासना का विशेष महत्व माना जाता है.

भगवान कृष्ण की शिक्षाएं और भगवद गीता समाज के लिए मार्गदर्शक शक्ति बनी रहेंगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण की उपासना करने से व्यक्ति को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है.बता दें कि प्रत्येक वर्ष भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया जाता है.यह पर्व भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है.पंचांग के अनुसार, इस वर्ष जन्माष्टमी पर्व 26 अगस्त 2024, सोमवार यानी आज मनाया जाएगा.मौके पर उपस्थित दर्जनों कृष्ण श्रद्धालुओं ने मधुरेंद्र की कलाकृति की सराहना करते देशभर में भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी महोत्सव को शान्ति पूर्वक मनाने का संकल्प लिया.-हरे पत्तों पर कन्हैया माखन चोरी की लघु रुप देख लोग हुए हैरान, कलाकार मधुरेंद्र को दी बधाई.
-श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पत्तों में दिखें कन्हैया की माखन चोरी, बिहार के कलाकार मधुरेंद्र ने बनाई लघु रुप, कला देख लोग हुए हैरान.
-कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर बिहार के कलाकार मधुरेंद्र कुमार द्वारा पीपल के हरे पत्तों पर बनाई गई दुनियां के सबसे लघु रूप भगवान कृष्ण की कलाकृति.

You may have missed