आग से सुरक्षा को लेकर चलाया गया अभियान, मॉक ड्रिल कर बचाव संबंधी दी गई जानकारियां

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। आग से सुरक्षा के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला अग्निशमन विभाग के पदाधिकारीयों द्वारा मंगलवार को शहर के लालगंज स्थित एक निजी अस्पताल में माकड्रिल कराया गया। मॉक ड्रिल के माध्यम से अस्पताल में उपस्थित आम लोगों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को आग लगने पर कैसे काबू पाया जाए और जख्मी होने पर कैसे कैजुअल्टी को बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार दिया जाय, इसकी जानकारी दी गई। साथ ही एंबुलेंस की सहायता से कैसे चिकित्सालय भेजा जाता है एवं अन्य प्रकार से रेस्क्यू के बारे में भी बताया गया।

इस संदर्भ में अग्निशमन विभाग की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि आगलगी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए लोगों को जागरूक करना अतिआवश्यक है। आग से बचाव हेतु एवं आग लगने पर एहतियातन उठाए जाने वाले कदमों को विस्तार से बताया गया है। जिससे आग से होने वाले जानमाल के नुकसान को रोका जा सके। अग्निशमन दल ने कहा कि आग लगने पर तत्काल 101 नंबर पर सूचना दें अथवा नजदीकी अग्निशमन केंद्र से भी संपर्क किया जा सकता है। ताकि राहत एवं बचाव कार्य हेतु घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियों को जल्द से जल्द भेजा जा सके। वहीं आम लोगों को भी अपने घरों समेत व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मानकों का इमानदारी पूर्वक पालन करना चाहिए तथा विशेषकर गर्मी के मौसम में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। जागरूक करने वाले लोगों में अग्निशमन विभाग के नवल किशोर सिंह, अवध कुमार दास, शिव प्यारे दुबे, विकास कुमार, मधु कुमारी, सुहाना कुमारी, वर्षा कुमारी, राहुल कुमार, गुड्डू, छतीश राम, प्रवीण कुमार, भीम कुमार, गुड्डू कुमार चौधरी एवं प्रशांत गुंजन शामिल रहे।

You may have missed