फर्जी चालान एवं जीपीएस समेत सात ट्रकों एवं एक स्कोर्पियो को किया जब्त,पांच लोग भी गिरफ्तार

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र के बिहार-झारखण्ड बॉर्डर स्थित दिबौर गांव के शेर-ए-पंजाब होटल के समीप रविवार की देर शाम खनन,परिवहन एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने इंट्री माफियाओं पर शिकंजा कसा गया।इस दौरान फर्जी चालान के साथ सात ट्रकों को जब्त किया गया।वहीं स्कोर्पियो पर रेकी कर रहे पांच लोगों के पास से दो जीपीएस एवं दो फर्जी चालान,मोबाइल आफ जब्त किया गया।वहीं मौके से पांच इंट्री माफियाओं को भी गिरफ्तार किया गया है।छापेमारी टीम में खनन निरीक्षक अपूर्व सिंह,मोटरयान निरीक्षक पार्थ सारणी,थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार,एसआई पिंकी कुमारी,पीएसआई रौशन कुमार एवं सशस्त्र बल मौजूद थे।संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई के बाद इंट्री माफियाओं में हड़कंप मच गया है।खनन निरीक्षक ने बताया कि चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी से ओभरलोड एवं फर्जी चालान द्वारा गिट्टी लदे ट्रकों को इंट्री माफियाओं द्वारा पार कराने की गुप्त सूचना मिली।प्राप्त सूचना के आलोक में वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया।जिसके बाद एक टीम का गठन कर कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि दिबौर गांव स्थित शेर-ए-पंजाब होटल के समीप गिट्टी लदे ओभरलोड रहे सात ट्रकों बीआर02एए5181,जेएच12जी8984,बीआर21जीसी0612,बीआर27जी7071,जेएच02बीएल5850,सीजी04जीडी5529 एवं जेएच02बीपी1898 को जब्त किया गया।जब्त ट्रकों में 6 ट्रकों में गिट्टी लदे थे एवं एक ट्रक में पत्थर के डस्ट लदा हुआ था।वहीं पास में रहे एक उजले रंग के स्कोर्पियो पर चार-पांच लोग रेकी कर रहे थे।जब उनसे जरूरी पूछताछ के लिए बुलाया गया,तो वे भागने लगे।जिसे पुलिस बलों के सहयोग से पकड़ा गया।स्कोर्पियो में रहे लोगों के पास से दो फर्जी चालान एवं दो जीपीएस की बरामदगी की गई।वहीं स्कोर्पियो संख्या जेएच01डीएन1552 में सवार रहे पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।गिरफ्तार लोगों में झारखण्ड के डोमचांच थाना क्षेत्र के गोलबा ढ़ाब निवासी स्व बाबूलाल यादव के पुत्र बहादुर यादव,चैनपुर गांव निवासी स्व वासुदेव महतो के पुत्र महेन्द्र यादव,नवलशाही थाना क्षेत्र के रामडीह गांव निवासी स्व कलेश्वर यादव के पुत्र अनिल यादव व मनोज यादव एवं नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के आगें गांव निवासी रामु यादव के पुत्र बब्लू यादव शामिल है।खनन निरीक्षक ने बताया कि ओभरलोडेड सात ट्रकों,एक स्कोर्पियो,दो जीपीएस,दो फर्जी चालान के अलावे मोबाइल आदि को जब्त किया गया है।साथ ही बताया कि उक्त छापेमारी को लेकर रजौली थाने में लिखित आवेदन देकर अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।इस बाबत पर थानाध्यक्ष ने बताया कि खनन निरीक्षक द्वारा लिखित आवेदन के आलोक में थाना काण्ड संख्या 395/24 में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।वहीं पांच गिरफ्तार लोगों को सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

You may have missed