बड़ा सवाल कि भाजपा राज्यसभा भेजने के मामले में उपेन्द्र कुशवाहा को गच्चा देगी?

संजय वर्मा ।

उपेन्द्र कुशवाहा को राज्यसभा का टिकट दिया जाएगा या भेजा जायेग यह घोषणा तबके भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने की थी अब दिलीप जायसवाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष है घोषणा करनेवाले सम्राट चौधरी ही जब अध्यक्ष नहीं रहे तो फिर उनकी घोषणा को नए अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल कोई तवज्जो क्यों देंगे यह बड़ा सवाल है इससे भी बड़ा सवाल कि भाजपा राज्यसभा भेजने के मामले में उपेन्द्र कुशवाहा को गच्चा देगी? राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है वैसे भाजपा राज्यसभा की दोनों सीटों पर अपना उम्मीदवार देना चाहती है पर नीतीश कुमार ऐसा होने भी देंगे असंभव है।

दलील यह पेश किया जा रहा है कि राजद एमएलसी रामबली चंद्रवंशी की सीट जदयू ने ले ली अब सुनील सिंह की भी सीट जदयू ही लेगी पर जदयू को यह मंजूर नहीं कि राज्यसभा की दोनों सीट भाजपा को दे दे जदयू रिटायर्ड आईएस और हाल ही में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करनेवाले नालन्दा निवासी कुर्मी विरादरी के मनीष वर्मा को राज्यसभा भेजकर आरसीपी सिंह की कमी को हर हाल में पूरा करना चाहती जबकि भाजपा में दर्जनभर दावेदार के बीच पार्टी के प्रवक्ता रहे निखिल आनन्द की दावेदारी काफी मजबूत है

You may have missed