पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सैकड़ों निगम कर्मियों ने तीरंगा जुलूस निकाला

विशाल वैभव ।

पटना,दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थाई करण, निजी करण समाप्ति, सफाई मजदूरों कि स्थाई बहाली, एवं सफाई मजदूरों से 6 घंटा काम का समय निर्धारित करने, सेवा निवृत्त एवं मृत कर्मियों के बकाया अंतरराशि बकाया पेंशन पारिवारिक पेंशन का भुगतान सहित 14 सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सैकड़ों निगम कर्मियों ने तीरंगा जुलूस निकाला सफाई मजदूरों ने जी पी ओ बुद्ध मार्ग होते हुए तीरंगा जुलूस एवं प्रदर्शन पटना नगर निगम के प्रधान कार्यालय मौर्या लोक में किया और अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारे लगाए ।

मौर्या लोक में हुई सभा को सम्बोधित करते हुए संघ अध्यक्ष डॉ संजय बाल्मीकि , प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास प्रवक्ता राजेश पासवान, कोषाध्यक्ष देवराज कुमार, संघ के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह, महावीर पासवान, देवेन्द्र कुमार, ज्ञानी राम , बसी अहमद, मंजु देवी विधा कुमार, हेमा देवी, सुनिल दास, आदि ने कहा कि भ्रष्टाचार लूट टनगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना के आदेश पत्रांक 1435 दिनांक 05 , 03 , 2019 को निरस्त कर दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थाई सहित निजी एजेंसी कर्मियों को प्रति माह एक तारीख तक वेतन भुगतान सुनिश्चित करें सहित 14 सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 8 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्द रहेंगे निगम कर्मी।

You may have missed