लूट व गोली कांड में दोनों आरोपी गए जेल । फरार आरोपो के गिरफ्तारी के लिए बनाई गई विशेष टीम।

चंदन कुमार,

 

शेरघाटी।शहर के वेलकम होटल के पास एयरटेल कार्यालय में मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर लूट की घटना का अंजाम देने वाले एवं गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने त्वरिक कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
इसके बाद आरोपियों के निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए एक फरार आरोपी को गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही थी।
वहीं उक्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शेरघाटी थाना अध्यक्ष अजीत कुमार के अलावा अन्य पुलिस बल के सहयोग से कार्रवाई में दो अपराधी को गिरफ्तार कर दिया गया है,
गिरफ्तार अपराधी के पहचान सोनू कुमार गुप्ता पिता मुन्ना साव थाना बुनियादगंज एवं मोहम्मद जलालुद्दीन पिता लाल मोहम्मद शकीन अवगिला थाना मुफस्सिल दोनों गया जिला के रहने वाला हैं।
एसपी सिटी प्रेरणा कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटे गए 14 लाख रुपये रकम एवं एक देसी कट्टा व मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया है।
जबकि उक्त घटना में संलिप्त एक फरार अपराधी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
उक्त मामले को लेकर पुलिस की एक विशेष टीम गठन किया गया है जिसमें शेरघाटी थाना अध्यक्ष, शेरघाटी थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी व तकनीकी शाखा के कर्मी भी शामिल हैं।
शेरघाटी थाना में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
जबकि मोहम्मद जलालुद्दीन के खिलाफ आपराधिक इतिहास रहा है,जिसमे मुफसिल थाना कांड संख्या 737/23 एवं 394 का आरोपी है।

You may have missed