अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा का कन्वेंशन आयोजित, फासीवाद एवं लोकसभा चुनाव के विषय पर हुई चर्चा

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। फासीवाद के बढ़ते खतरे और लोकसभा चुनाव 2024 के विषय पर मंगलवार को शहर स्थित रौनियार वैश्य सेवा सदन के सभागार में अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा का एक कन्वेंशन आयोजित हुआ। कन्वेंशन की अध्यक्षता एवं संचालन अधिवक्ता आरपी सिंह ने किया। जिसमें शहर के बुद्धिजीवी सहित संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए। अपने संबोधन में अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के जिला सचिव अयोध्या राम ने कहा की हमारा संगठन देश में बढ़ते फासीवाद के खतरे के प्रति काफी चिंतित व सचेत है। लोक सभा चुनाव 2024 हमारे सामने है ऐसे में हमारा दायित्व वर्तमान चुनाव में फासीवादी ताकतों को कमजोर व परास्त करने का है।

राज्य कमिटी के उपाध्यक्ष जीतन प्रसाद ने कहा की आरएसएस भाजपा शिक्षा और संस्कृति का भगवा करण कर समाज के युवाओं के दिमाग में जहर भर रही है तथा इस फासीवादी अभियान को रोकने की दिशा में वर्तमान लोक सभा चुनाव निर्णायक साबित हो सकता है। वहीं मुख्य अतिथि सीपीआई एमएल न्यू डेमोक्रेसी के राज्य प्रवक्ता डॉ वीके पटोले ने कहा कि वर्तमान लोक सभा चुनाव 2024 भारत में शासक वर्ग की राजनीति की दिशा तय करने वाले अब तक के हुए सभी चुनावों में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। आज दांव पर सिर्फ यह नहीं है की सरकार किसकी बनेगी बल्कि शासन का क्या रूप होगा यह भी दांव पर है। कन्वेंशन को संबोधित करने वाले अन्य प्रमुख वक्ताओं में डॉ बी बी सिंह, अधिवक्ता हीरालाल पासवान, लोक संघर्ष मोर्चा के सुनील कुमार वर्मा, मो मुन्ना, जनवादी ऑटो चालक मजदूर संघ के महासचिव दिनेश कुमार, राजेश पासवान, सुरेंद्र सिंह, प्रमोद मेहता, रामनारायण प्रसाद, सुखाड़ी वनवासी, नौजवान भारत सभा के संजय क्रांति आदि शामिल रहे।

You may have missed