डॉ० त्यागराजन एसएम अपने कार्यालय कक्ष से निकलकर आये सभी फरियादियों से बारी बारी से सबकी फरियाद को सुना

मनोज कुमार ।

गया, आज दोपहर को अत्यधिक गर्मी के बावजूद समाहरणालय में आए अनेकों फरियादी को देख जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम अपने कार्यालय कक्ष से निकलकर आये सभी फरियादियों से बारी बारी से सबकी फरियाद को सुना है। लगभग 10 लोगो की समस्याओं को सुना गया है। नवोदय विद्यालय में नामांकन के संबंध में क्लास 06 में आयुष कुमार के माता ने डीएम से मिलकर बताया कि आयुष कुमार दिव्यांग है साथ ही दिव्यांग कोटा के तहत नवोदय विद्यालय में टेस्ट भी पास हुआ है।

डीएम ने सिविल सर्जन को मेडिकल टीम गठन कर आवेदक के परिजन एव प्राचार्य नवोदय विद्यालय को के समक्ष दिव्यांगता जांच करते हुए विद्यालय में नामंकन हेतु अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया है।बेला अंचल स्थित आवेदक ने बताया कि राशन कार्ड बनने में समस्या हो रही है, डीएम ने अनुमण्डल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया है कि मामला की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई करे।बाराचट्टी के बुमेर पंचायत निवासी सेतुन खातून ने बताया कि वर्ष 2022 से जमीन का रसीद नही कट पा रहा है। डीएम ने अंचलाधिकारी बाराचट्टी को निर्देश दिया है कि उक्त मामले की सुनकर मामला का समाधान करवाये।

You may have missed