वज्रपात से तीन मजदूर एवं एक छात्र सहित चार की मौत, तीन जख्मी

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के गोटपा नहर पुल के समीप शनिवार को वज्रपात में दो मजदूर की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से तथा दो लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गए। वहीं स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनी पश्चिमी टोला पर एक छात्र एवं निंगा में एक मजदूर की मौत वज्रपात से हो गई।घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। खबर सुनते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंचे बिक्रमगंज सीओ रजत कुमार बरनवाल और थाना अध्यक्ष ललन कुमार प्रावधान के अंतर्गत उचित मुआवजा मिलने की बात बताकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को दोपहर बाद अनुमंडल क्षेत्र में अचानक मौसम परिवर्तित हुआ और आकाशीय बिजली चमक तड़क के साथ बारिश होने लगा। उसी क्रम में गोटपा नहर पुल के समीप बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे कुछ लोग रुक गए। इसी दौरान वज्रपात हुआ और गोटपा निवासी 35 वर्षीय अरविंद कुमार शाह तथा 40 वर्षीय ओमप्रकाश राम की मृत्यु घटना स्थल पर हो गई।

50 वर्षीय बुधन शाह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि 32 वर्षीय कंचन कुमार और 35 वर्षीय मुन्ना रजवार इस घटना में आंशिक रूप से जख्मी हो गए। सभी मजदूरी कर घर वापस लौट रहे थे। वही नोखा थाना क्षेत्र के लेवड़ा निवासी 23 वर्षीय अयोध्या चौधरी की स्थानीय थाना क्षेत्र के निंगा में मजदूरी करने के दौरान एवं मोहनी में उमेश यादव के साला धनसोई उद्धोपुर निवासी मुन्ना सिंह का आठ वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार जो बिकक्रमगंज डीएवी में वर्ग 2 का छात्र था वज्रपात से मौत हो गई। इन घटनाओं से अनुमंडलवासी हतप्रत है।