कृमि मुक्ति दिवस का बच्चों को दवा खिलाकर किया गया शुभारंभ

चंद्रमोहन चौधरी ।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिक्रमगंज में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के द्वारा कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को फीता काटकर उद्घाटन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सौरव प्रकाश ने बच्चों को दवा खिलाकर शुभारंभ किया। श्री प्रकाश ने बताया कि कुपोषण और खून की कमी होती है, जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है। शारीरिक और मानसिक विकास बाधित होता है। उन्होंने कहा कि कृमि संक्रमण की रोकथाम आसान है।

प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि 1 साल से 19 वर्ष तक प्रत्येक बच्चों को कृमि मिश्रण की दवाई एल्बेंडाजोल चबाकर खाने वाली सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्र, तकनीकी संस्थानों में निशुल्क खिलाए गए और गैर पंजीकृत और स्कूल न जाने वाले बच्चों को भी यह दवाई आंगनबाड़ी केंद्र पर खिलाया जाएगा। जो बच्चे छूट जाय उन्हें 19 मार्च को दवा खिलाया जाएगा । मौके पर प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक अनीश नारायण, प्रखंड लेखपाल उज्जवल कुमार, प्रधान लिपिक प्रणव कुमार, मितू वर्मा, एएनएम किरण शर्मा, उपेंद्र तिवारी, आशुतोष कुमार, राजू कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, विकास कुमार, कमला कुमारी अन्य सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।