संकल्प दिवस के रूप में मनाया अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जनता दल यू द्वारा

धीरज ।

गया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 73 वें जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाया अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जनता दल यू
जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गांधी मंडप में संकल्प दिवस के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्म दिन को मनाया गया है। कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार अतिपिछड़ा वर्गों के उत्थान के लिए अनेकों योजना चलाया है। अतिपिछड़ा वर्गों का आरक्षण के दायरे को बढाया है। आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उम्मीदवार को एक एक मत देकर भारी मतों से जिताना है। कुमार के कहा कि प्रत्येक बूथपर दो अतिपिछड़ा वर्गों के साथी का मनोनयन किया जा रहा है।

कुमार ने बताया कि संगठन के सूची का मिलान किया गया है। संगठन प्रभारी शम्भू शर्मा के निर्देश पर राजेंद्र शर्मा कार्यक्रम में सूची का मिलान की। 73 वें जन्मदिन पर बधाई देने वाले में इंद्र ठाकुर, शम्भू शर्मा, हरी साव, रामाधार सिंह चंद्रवंशी, श्रवण केवट, जवाहरलाल साव, नरेश चौहान, अंजू देवी, सीमा गुप्ता, कैलाश चंद्रवंशी, राज कुमार अकेला, मो आरिफ़ हुसैन, बैजनाथ शर्मा, शिव पूजन प्रसाद, बिरजू चंद्रवंशी, शत्रुधन दांगी, नीरज कुमार राय, राजू करेगा, शद्दाम,प्रकाश राम पटवा, अनुप चंद्रवंशी, शेखर चंद्रवंशी, रंजीत कुमार व अन्य है।

You may have missed