अयोध्या के लिए निकली लवकुश यात्रा रथ को भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने भव्य तरीके से किया स्वागत
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद (बिहार )- अयोध्या के लिए निकली लव-कुश यात्रा रथ को औरंगाबाद आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थको ने रथ का अभिनंदन करते हुए भव्य तरीके से स्वागत किया. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा की अगुवाई में भाजपा नेताओं और सनातन धर्मप्रेमियों ने रथ का भव्य स्वागत किया. उपस्थित लोगों ने जय श्री राम के जय घोष किया जिससे पूरा वातावरण राममय हो गया.रथ यात्रा में शामिल लव-कुश रथ यात्रा के संरक्षक जेपी वर्मा ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि लव-कुश रथ यात्रा 2 जनवरी को पटना के भाजपा कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी द्वारा भगवा ध्वज लहराकर रवाना किया गया है.जो पूरे बिहार के जिलों का भ्रमण करते हुए 22 जनवरी को अयोध्या धाम पहुंचेगी.संयोजक नूतन पटेल ने कहा कि लव कुश रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और मां जानकी के दोनों पुत्र लव और कुश के पराक्रम के बारे में आम जनों को अवगत कराया जाना है. उन्होंने कहा कि लव कुश समाज का मानना है कि वे भगवान श्री राम के वंशज हैं,
और भगवान श्री राम ही उनके पूर्वज हैं.जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि आज देश में राम राज्य का माहौल है.भगवान श्री राम अपने घर में 22 जनवरी को विराजेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण होने पर प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा उपरांत मंदिर को देश को समर्पित करेंगे.उन्होंने कहा कि देश में आज बच्चा भगवान श्री राम का मुरीद है, और पूरा देश का माहौल राममय हो चुका है. भाजपा जिला महामंत्री मुकेश सिंह ने लोगों से 22 जनवरी को मंदिर और घरों में भगवान राम की पूजा अर्चना और घरों में दीप जलाने का आग्रह किया. इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री धर्मेंद्र शर्मा, भाजपा कोषाध्यक्ष आलोक सिंह,लोकसभा विस्तारक भोजपुरिया बाबा, नगर अध्यक्ष पिंटू सिंह, रंजीत कुशवाहा, शिवपूजन सहाय कुशवाहा, सतीश कुशवाहा, शीला सिंह कुशवाहा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आदित्य श्रीवास्तव,भाजपा प्रवक्ता दीपक सिंह, भाजपा नेता दीपक कुमार, भाजपा आईटी सेल संयोजक राहुल कुमार,इंदु सिंह,सुधीर कुमार सहित अन्य लोग लोग मौजूद थे.