मंडल कारा के समीप एक सिपाही को अज्ञात लोगों ने किया लहूलुहान, जांच में जुटी पुलिस l
दिवाकर तिवारी,
रोहतास। मंडल कारा सासाराम के समीप शुक्रवार को कुछ अज्ञात लोगों ने एक सिपाही को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। बताया जाता है कि मंडल कारा सासाराम में कार्यरत एक सिपाही अपने आवास के बाहर खड़ा था। तभी कुछ अज्ञात लोगों के साथ उसकी बहस शुरू हो गई। जहां नोकझोंक के दौरान हीं अज्ञात लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह पूरी तरह लहूलुहान हो गया। हालांकि मारपीट की सूचना पाकर बचाव के लिए पहुंचे अन्य सुरक्षाकर्मियों के आने से पहले ही मारपीट कर रहे सभी लोग फरार हो चुके थे। जिसके बाद सहयोगी सिपाहियों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। पिटाई के दौरान उक्त सिपाही के सर में काफी गंभीर चोटे आई है। जिसका चिकित्सकों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है। वहीं घटना की पुष्टि करते हुए रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि मंडल कारा सासाराम में कार्यरत एक सिपाही को उनके आवास के बाहर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पीटने की सूचना प्राप्त हुई है। जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस अग्रतर कार्यवाही कर रही है।