विपक्ष की मजबूती के लिए नीतीश कुमार की पहल प्रशंसनीय- मुकेश सहनी

दिवाकर तिवारी ।

पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन के विस्तार पर पूर्व मंत्री ने की चर्चा।

रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम पहुंचे वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बिहार में गठबंधन के सवाल पर कूटनीतिक जवाब दिया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह किस गठबंधन में जाएंगे इसका फैसला नवंबर महीने में किया जाएगा। 2024 के चुनाव के लिए पार्टी द्वारा फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया हैं। उन्होंने कहा कि बिहार, झारखंड तथा उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से लगातार भ्रमण किया जा रहा है तथा नवंबर महीने में वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए गठबंधन के संबंध में फैसला किया जाएगा। मुकेश सहनी ने कहा कि देश में पिछले 10 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। जिसकी समीक्षा की जाएगी। अगर कार्यकर्ताओं को लगेगा कि भाजपा की सरकार बेहतर कार्य कर रही है, तो उनके साथ जाएंगे। अगर कार्यकर्ताओं की समीक्षा में ऐसा अनुभव हुआ कि विपक्ष के साथ रहना उचित है, तो वह फैसला नवंबर में देंगे। वहीं सीएम नीतीश कुमार द्वारा देशभर के विपक्ष की गोलबंदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई कहा करते थे कि देश में एक मजबूत विपक्ष का होना बेहद जरूरी है। इसलिए अगर नीतीश कुमार विपक्ष को मजबूत कर रहे हैं, तो इसकी प्रशंसा की जानी चाहिए। इस दौरान मुकेश सहनी ने जिला अतिथि गृह में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा किया।

You may have missed