कायाकल्प अवार्ड विजेता प्रोत्साहन वितरण कार्यक्रम का किया आयोजन

चंद्रमोहन चौधरी ।

हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर घोसिया कला में कायाकल्प अवार्ड विजेता प्रोत्साहन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम प्रबंधक अजय कुमार सिंह, एवं हेल्थ वैलनेस सेंटर नोडल संजीव कुमार मधुकर, अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक सह पीएचसी प्रभारी बिक्रमगंज, डॉ ओम प्रकाश को वैलनेस सेंटर प्रभारी डॉ माधवी कुमारी ने पौधों देकर किया। समारोह में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के डॉ माधवी कुमारी सहित दो अन्य एएनम को भी प्रोत्साहन राशि से पुरस्कृत किया गया। कायाकल्प कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय अवार्ड कमेटी  द्वारा वर्ष 2022-23 स्वास्थ्य संस्थान में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, घोसिया कला को निर्धारित मानदंडों के अनुसार 81.7% प्राप्तांक के साथ जिला में विजेता के रूप में घोषित किया गया है। कायाकल्प प्रोग्राम के तहत इंटरनल असेसमेंट, पीआर व एक्सटर्नल एसेसमेंट सहित अन्य कई बिंदुओं की जांच के दौर से गुजरना पड़ता है। इसमें  अस्पताल के स्वास्थ्य साफ-सफाई, अंदरूनी और बाहरी सुंदरता मरीजों की सही देखभाल, ओपीडी, लेबर वार्ड रूम, बायो मेडिकल वेस्ट के सही प्रबंधन एवं हर्बल गार्डन आदि शामिल है। जो तय मानकों के अनुरूप होने चाहिए।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार, केयर के कुश एएनम दीप माला कुमारी एवं कल्याणी कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

You may have missed