भाकपा माओवादी ने पोस्ट चिपका कर 14 एंव 15 अप्रैल को दो दिवसीय बंदी का किया आह्वान

चंदन कुमार मिश्रा।

शेरघाटी: अनुमंडल अंतर्गत रौशनगंज थाना क्षेत्र के बालासोत गांव में भाकपा माओवादियों द्वारा बिजली के लगे ट्रांसफार्मर में मंगलवार की रात पोस्टर चिपकाकर 14 और 15 अप्रैल को दो दिवसीय दक्षिण बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत तीन राज्यों को व्यापक बंदी का ऐलान किया है।

माओवादी ने हस्त लिखित पोस्टर में लिखा है कि झारखंड राज्य अंतर्गत चतरा जिला के लावालौंग में 3 अप्रैल को रीमा गांव में कोबरा 203 सीआरपीएफ 134 के द्वारा पांच भाकपा माओवादी नेताओं को फर्जी मुठभेड़ में मारा गया है। इसके विरोध में माओवादियों ने दो दिवसीय बंद का एलान किया है। उन्होंने आगे लिखा कि है कि इस मामला को लेकर मनवा अधिकार के तहत उचित जांच किया जाए।भाकपा माओवादी ने पोस्टर में यह भी लिखा है कि दक्षिण बिहार बंगाल एंव झारखंड के सभी बाजार एंव वाहनों को पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा। सूचना के बाद रौशनगंज पुलिस ने पोस्टर को बरामद किया है और छानबीन में जुटी हुई है।