हम से ने मांगा गुरुआ विधानसभा.....hV - Newslollipop

हम से ने मांगा गुरुआ विधानसभा…..hV

IMG-20250629-WA0123

 

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर का परैया प्रखंड स्तरीय बैठक स्थानीय डाक बंगला में संपन्न हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से सभी कार्यकर्ताओं ने यह प्रस्ताव पारित किया कि गुरूआ विधानसभा क्षेत्र पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर का प्रत्याशी लङाया जाए। इसके लिए प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के गुरूआ विधानसभा के संगठन प्रभारी डॉक्टर शिगवतुल्लाह खान उर्फ टूटू खान ने कहा कि आपकी मांग जायज है, आपकी भावनाओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरूआ विधानसभा में हमारे समर्थकों की वोट प्रतिशत सबसे अधिक है परंतु इस वोट को दूसरे लोगों द्वारा गिनती नहीं की जाती है तीसरे चौथे स्थान पर रहने वाले वोटर अपने आप को सर्वोच्च एवं सर्वमान बताते हैं। अब ऐसा नहीं चलेगा जिसकी जिसकी जनसंख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी पर हम विश्वास रखने वाले लोग हैं, इसलिए भी इस विधानसभा क्षेत्र पर हमारे हिस्सेदारी बनती है। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय ने कहा कि हर समाज के विकास का रास्ता सत्ता के गलियारे से होकर गुजरता है। इसलिए आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में हम लोगों को एक जूट होकर अपने ताकत को दिखाने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी अपील किया कि हम आपके बीच माननीय जीतन राम मांझी और डॉक्टर संतोष कुमार सुमन का संदेश लेकर आए हैं। यह पार्टी गरीबों के आवास को बुलंद करती है। इसलिए आप अपने आवाज को उठाइए आपके ऊपर शोषण और दमन की राजनीति हम लोग नहीं चलने देंगे। श्री पांडेय ने कहा कि हर बार हर बार हम लोग सत्ता के लिए वोट देते थे। परंतु अब समय आ गया है की वोट के ताकत का इस्तेमाल अपने आप के लिए करना है, जो हमारे शुभचिंतक हैं अपना वोट उन्हीं को देना है बैठक की अध्यक्षता परिया के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर मांझी ने किया बैठक में मुख्य रूप से राधेश्याम प्रसाद, बुलबुल सिंह, प्रेम कुमार, संतोष शर्मा, सुषमा कुमारी, रामविलास मांझी, चौधरी मांझी, टुन्नू मांझी आदि ने संबोधित किया