हम ने मनाई जताई खुशी - Newslollipop

हम ने मनाई जताई खुशी

WhatsApp Image 2024-06-09 at 8.51.03 PM (1)

विशाल वैभव ।
NDA गठबंधन की सरकार तीसरी बार बनने और इस सरकार में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर)के संस्थापक संरक्षक सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री जीतनराम मांझी जी को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने के खुशी में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं द्वारा आज शाम आयकर गोलंबर पर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य आतिशबाजी कर एवं मिठाईयां बांट कर खुशियां मनाई गई।इस अवसर पर कार्यकताओं एवं नेताओं के बीच एक अलग तरह का अति उत्साह देखा गया,सभी कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाईयां खिला रहे थे,साथ ही जीतनराम मांझी जिंदाबाद,हम सेकुलर जिंदाबाद, डा संतोष कुमार सुमन जिंदाबाद आदि की नारे लगाए जा रहे थे।


कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमाल परवेज ने कहा की गुदरी के लाल जीतनराम मांझी जी को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने से समाज के गरीबो,बांचितो,शोषितो के सम्मान में चार चांद लग गया,क्योंकि की हमारे नेता गरीबों, किसानों, मजदूरों,बांचियो, शोषितो के ही नेता है।इस अवसर पर मनोज सिंह, गोपाल तिवारी,एजाज जी,आदित्य कुमार,विश्वरंजन जी,सुजय पांडे, विश्वनाथ यादव,अविषेक कुमार,संतोष श्रीवास्तव,अजय जी,विजयमेहता जी आदि लोग उपस्थित थे।