स्वामी विवेकानंद जी का निर्वाण दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थको ने याद कर किया उनका नमन- श्रीमती सिंधु जैन | - Newslollipop

स्वामी विवेकानंद जी का निर्वाण दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थको ने याद कर किया उनका नमन- श्रीमती सिंधु जैन |

WhatsApp Image 2024-07-04 at 22.16.23

विश्वनाथ आनंद
टिकारी( बिहार)- गया जिला के टिकारी में भाजपा के समर्थको व कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी का निर्वाण दिवस पर याद कर कोटि-कोटि नमन किया. टिकारी के भाजपा नेत्री श्रीमती सिंधु जैन ने शुभ भास्कर से बातचीत के दौरान कहा कि स्वामी विवेकानंद जी महान दार्शनिक ओजस्वी वक्ता युग प्रवर्तक एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने आगे कहा कि स्वामी जी ने कहा है कि संघर्ष जितना कठिन होगा जीत उतनी ही शानदार होगी. उन्होंने आगे कहा कि हम सभी के लिए स्वामी विवेकानंद जी के मार्गदर्शन जीवन में उतरने योग्य है. ऐसे संत महापुरुष की मैं कोटि-कोटि नमन करती हूं. इस दौरान काफी संख्या में भाजपा समर्थक मौजूद थे.